यात्रियों की जान से खिलवाड़ कर रही निजी ट्रेवल्स बसों की अंधाधुंध गति
पायल ट्रेवल्स रायपुर की बस बालाघाट के पास पेड़ से टकराई

♦छिन्दवाड़ा मध्यप्रदेश-
पायल ट्रेवल्स रायपुर की छिन्दवाड़ा बस में यात्री भगवान भरोसे है। बस स्टैंड से रवाना होने के बाद अपनी अंधाधुंध गति से यात्रियों की जान से खिलबाड़ कर रही है। कुछ ऐसा ही सोमवार को हुआ था। बस में परिवार सहित बैठे छिन्दवाड़ा के यात्री ने जब आंखों देखा हाल बताया तो यह तथ्य सामने आए हैं। यात्री का कहना था बस का ड्राइवर शराब के नशे में था मात्र एक घण्टे में छिन्दवाड़ा से सिवनी पहुंच गया था इसके बाद जब बस बालाघाट की तरफ बढ़ी तो गति इतनी तेज थी कि यात्रियों के मुंह से चीखे निकल गई यात्रियों ने चिल्लाया तब भी ड्राइवर ने गति कम नही की और तेज गति बस रास्ते मे एक पेड़ से जा टकराई ड्राइवर तेज गति में बस से नियंत्रण खो चुका था। शुक्र था घटना में यात्रियों को कुछ नही हुआ केवल तेज झटका लगा किन्तु बस के बायीं तरफ का हिस्सा डेमेज हो चुका था बस का दरवाजा टूटकर सड़क पर गिर गया था। इस घटना के बाद टूटे दरवाजे को बस में रखा गया और कुछ देर बाद डेमेज बस से ही यात्री सफर शुरू कर रायपुर तक पहुंचे। खास बात यह थी कि जब घटना के बारे में बस के मालिक को बताया गया तो बेपरवाह बस मालिक का कहना था कि छोटे – मोटे एक्सीडेंट होते रहते हैं।
सवाल यह है कि बस मालिक यात्री सेवा का धंधा कर रहे हैं तब यात्री के बस में बैठने के बाद यात्री की जवाबदारी किसकी। यात्री बस मालिक का तय मुँहमाँगा किराया दे रहे हैं तो फिर बस में प्रशिक्षित स्टाफ क्यो नही क्या शराबी ड्राइवर के साथ बस में यात्री भगवान भरोसे रहेंगे और तेज गति में ऐसी घटनाओं का शिकार होंगे।
यात्रा में अब तक ना जाने कितनी बस दुर्घटनाए हो चुकी है और ना जाने कितनी जाने भी चली गई है। यह बात आपको हैरत में डाल सकती है कि सरकार किसी भी घटना की जांच कराती है ना कार्रवाई तय करती है। घटना के बाद पुलिस प्रकरण बनाकर कोर्ट में पेश कर देती है और कोर्ट भी दोषी बस मालिक और स्टाफ को सजा दे दे ऐसा बहुत कम होता है। शायद इसलिए ट्रेवल्स में बेख़ौफ मनमानी का दौर कायम है।
छिन्दवाड़ा से बड़े शहरों के लिए रेल सेवा नही है। ऐसे में यात्री निजी ट्रेवल्स की बस सेवाओ के आसरे है। किराया और सेवा के मामले में भी ट्रैवल्स की मानी का शिकार है। छिन्दवाड़ा से रायपुर के लिए एक मात्र बस पायल ट्रेवल्स रायपुर की है जो रोजाना छिन्दवाड़ा से रायपुर और रायपुर से छिन्दवाड़ा के बीच सेवा देती है। बस से रायपुर जाने के लिए आन लाइन के साथ ही स्थानीय स्तर पर पाशा ट्रेवल्स से बुकिंग होती है। यही हाल अन्य बड़े शहरों की सेवाओं का है। आर टी ओ इन दिनों बसों की चेकिंग कर रहे हैं वे आखिर ट्रेवल्स एजेंसीयों पर कब नजर करेंगे कि यात्री सेवा में सुधार हो।