रोजगार की नई पहल : छिन्दवाड़ा की 36 आदिवासी युवतियां बनेगी बस ड्राइवर
अशोक लीलैंड ड्राइविंग स्कूल में ट्रेनिंग, कलेक्टर शीतला पटले ने किया प्रशिक्षण का श्री गणेश
-मध्यप्रदेश में छिन्दवाड़ा आर टी ओ की अनोखी पहल-
♦छिन्दवाड़ा मध्यप्रदेश –
छिन्दवाड़ा के मोहखेड स्थित अशोक लीलैंड ड्राइविंग स्कूल में 21 दिनों की ट्रेनिंग के बाद जिले के आदिवासी अंचलों से चयनित 36 आदिवासी युवतियों को बस ड्राइवर बनाया जाएगा।इन युवतियों को पहले निजी स्कूलों की बसों में बतौर कंडक्टर रखा जाएगा और फिर कुशल होने पर ये बस की ड्राइविंग भी कर सकेंगी।
स्किल डेवलपमेंट प्रोग्राम में आर टी ओ मनोज तिहनगुरिया ने यह पहल की है और मध्यप्रदेश में इस तरह का यह पहला प्रयोग है। अब जमाना बदल गया है महिलाए कार, टेक्सी ,ऑटो, ट्रक , बस चला रही है तब छिन्दवाड़ा में भी महिलाओं को पेशेवर ड्राइवर बनाने का यह बीड़ा उठाया गया है।
शुक्रवार को कलेक्टर शीतला पटले ने स्कूल में युवतियों के ड्राइविंग ट्रेनिग पहले बैच की ट्रेनिंग का श्री गणेश किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि महिला सशक्तिकरण के लिये परिवहन भी एक महत्वपूर्ण घटक है। आज जब महिला सशक्तिकरण की बात की जाती है तो महिलाओं को पढ़ाने और उनके रोजगार के प्रबंधन के बारे में सोचा जाता है। जब भी किसी महिला को घर से बाहर किसी कार्य के लिये जाना होता है तो आज भी उन्हें घर के पुरुष सदस्यों पर निर्भर रहना पड़ता है। आज का यह कार्यक्रम न सिर्फ चयनित प्रशिक्षु महिलाओं को परिवहन के क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनायेगा बल्कि, इनसे प्रेरणा लेकर अन्य महिलायें भी इस क्षेत्र में आगे बढ़ेंगी और आत्मनिर्भर बनेगी
अतिरिक्त क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी मनोज तेहनगुरिया ने बताया कि अनुसूचित जनजाति वर्ग की महिलाओं के लिये ड्रायविंग ट्रेनिंग का यह कार्यक्रम सम्पूर्ण मध्यप्रदेश में प्रथम बार छिंदवाड़ा में किया गया है। प्रशिक्षण के उपरांत सभी प्रशिक्षुओं को कोर्स पूर्ण करने पर प्रमाण-पत्र के साथ ही ड्रायविंग लायसेंस बनाकर दिया जायेगा। इससे उन्हें रोजगार के अवसर उपलब्ध हो सकेंगे।
इस ड्रायविंग लायसेंस को प्राप्त करने पर उन्हें टैक्सी कैब, मैक्सी कैब, ऑटो रिक्शा, एम्बुलेंस आदि चलाने की पात्रता होगी। प्रशिक्षण कार्यक्रम के दौरान सभी प्रशिक्षु महिलाओं को ट्रेनिंग संस्थान में निःशुल्क भोजन एवं रूकने की व्यवस्था भी की गई है। ट्रेनिमग 23 जून से 17 जुलाई तक दी जाएगी। इस दौरान अशोक लिलेंड इंस्टीट्यूट फॉर ड्रायविंग ट्रेनिंग एंड रिसर्च, छिंदवाड़ा . के डायरेक्टर सुनील देशपांडे सहित ट्रेनिंग और टेक्नीनिल स्टाफ उपस्थित था । कार्यक्रम का संचालन रोहन दुबे ने किया।इस अवसर पर कलेक्टर ने संस्था के डिवीजनों का निरीक्षण भी किया