छिन्दवाड़ा के विकास कार्यो के लिए खनिज विभाग ने दी 32 करोड़ 85 लाख की खनिज रॉयल्टी
डी एम एफ से होगा पंचायत ,निकाय सहित अन्य विभागों को आवंटन

♦छिन्दवाड़ा मध्यप्रदेश-
जिले के खनिज विभाग ने जिले के खनिज संसाधनों से मिलने वाली रॉयल्टी में से 32 करोड़ 85 लाख का बड़ा बजट जिले के विकास कार्यो के लिए दिया है।जिले को हर साल जिले की रेत, गिट्टी ,मुरम ,कोयला , डोलोमाइट ,सहित अन्य खनिजों से करीब 150 करोड़ की रॉयल्टी मिलती है।इस रॉयल्टी का 30 प्रतिशत डिस्ट्रिक माईनिंग फण्ड में जमा होता है। शासन की तय नीति के अनुसार डी एम एफ की इस राशि को जिले के अधोसरंचना विकास के कार्यो में लगाया जाता है।
जिले के कलेक्टर को यह अधिकार दिया गया है कि वह डी एम एफ के लिए कार्यो का प्रस्ताव तैयार कराए और स्वीकृति के लिए शासन को भेजे।छिन्दवाड़ा जिले को यह राशि गत मार्च तक की रॉयल्टी के एवज में मिली है। बजट आवंटन के लिए कलेक्टर शीतल पटले ने शुक्रवार को जिले के निर्वाचित जनप्रतिनिधियों की बैठक ली।
बैठक में डी एम एफ आवंटन पर चर्चा की गई।विधायको सहित पंचायत और निकाय के प्रतिनिधियों के प्रस्ताव के अनुसार यह राशि पेयजल संकट ग्रस्त निकायो, पंचायतो में विकास कार्यो के साथ ही शिक्षा , स्वास्थ्य, ऊर्जा विकास ,आदिवासी विकास, सहित अन्य कार्यो में खर्च की जाएगी।जल्द ही विकास कार्यो के प्रस्ताव तैयार कर प्रभारी मंत्री के अनुमोदन से शासन को भेजे जाएंगे।
बैठक में सांसद एवं विधायक छिन्दवाड़ा के प्रतिनिधि दीपक सक्सेना विधायक परासिया सोहन वाल्मीक, विधायक सौंसर विजय रेवनाथ चौरे, विधायक पांढुर्णा नीलेश उईके, विधायक अमरवाड़ा कमलेश प्रताप शाह, नगरपालिक निगम छिन्दवाड़ा के महापौर विक्रम अहके, जिला पंचायत छिंदवाड़ा के अध्यक्ष संजय पुन्हार एवं नगरपालिका परिषद परासिया के अध्यक्ष विनोद मालवीय, नगरपरिषद हर्रई की अध्यक्ष संगीता धर्मेंद डेहरिया, नगरपरिषद न्यूटन चिखली की अध्यक्ष अनुपमा हेमन्त राय, नगरपालिका परिषद दमुआ के अध्यक्ष किरण खातरकर एवं नगरपरिषद चांद के अध्यक्ष दानसिंह ठाकुर सहित समिति के प्रशासकीय अधिकारी, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत सचिव पार्थ जायसवाल, अपर कलेक्टर ओ.पी.सनोडिया एस डी एम अतुल सिंह उपस्थित थे।