
बांध के निरीक्षण पर पहुंचे विधायक औऱ जिला पंचायत के अध्यक्ष
छिन्दवाड़ा-अभी कुछ दिन पहले ही जिला पंचायत ने फैसला लिया था कि माचागोरा बांध में चल रहर निर्माण कार्यो का निरीक्षण किया जाएगा किन्तु जब मौके पर विधायक सुजीत चौधरी और जिला पंचायत के अध्यक्ष संजय पुन्हार पहुंचे तो वहां अफसर मिले ना ही कॉन्टैक्टर
माचागोरा बांध जिले की चौरई तहसील के ग्राम माचागोरा में पेंच नदी पर बना है जिले का यह सबसे बड़ा बांध है और सबसे बड़ी सिचाई परियोजना बांध के माध्यम से संचालित होती है यहां नहर प्रणाली से मध्यप्रदेश के दो जिलों छिन्दवाड़ा और सिवनी के दो सौ से ज्यादा गांवो में किसानों को सिंचाई के लिए पानी दिया जाता है इन दिनों सिचाई से वंचित चौरई और अमरवाड़ा क्षेत्र के गांवो को नहर से जोड़ने नई नहरों के साथ ही बांध का रोड और रिटरनिंग वाल का निर्माण किया जा रहा है प्रदेश की सरकार ने निर्माण के लिए करोड़ो का बजट दिया है निर्माण कार्य भोपाल और हैदराबाद की बड़ी कम्पनिया कर रही है किसानों के हितों से जुड़ी यह महत्वपूर्ण और बड़ी परियोजना है निरीक्षण के बाद जिला पंचायत के अध्यक्ष ने कहा कि निर्माण भगवान भरोसे चल रहे हैं मौके पर न अफसर मिले ना इंजीनियर और ना ही कॉन्ट्रेक्टर ऐसे में निर्माण की गुणवत्ता पर भी प्रश्नचिन्ह है निर्माण मटेरियल की गुणवत्ता को जांचे बिना निर्माण से भविष्य में बांध और नहरों को नुकसान हुआ तो जवाबदार कौन होगा जिला पंचायत अध्यक्ष बांध कार्यालय भी पहंचे थे लेकिन वहां केवल अटेंडर ही मिला