कहीं छिन्दवाड़ा की जेल में तो नही है कोई सत्येंद्र जैन
ए डी जी गाजीराव मीणा ने किया निरीक्षण

छिन्दवाड़ा-आजकल दिल्ली की केजरीवाल सरकार के मंत्री को जेल में वी आई पी सुविधा का मामला सुर्खियों में है छिन्दवाड़ा जिले की जिला जेल में भी कही कोई सत्येंद्र जैन तो नही है इसको लेकर मध्यप्रदेश के जेल ए डी जी गाजीराव मिंडा गुरुवार को अचानक छिन्दवाड़ा पहुंचे यहां उन्होंने जिला जेल पहुंचकर करीब दो घंटे तक जेल का निरीक्षण किया
इस दौरान ए डी जी ने जेल की एक -एक बैरक खंगाली यहां उन्होंने सीधे बन्द कैदियों और बन्दियों से बात कर पूछ ही लिया कि जेल में किसी कैदी को वी आई पी ट्रीटमेंट तो नही दिया जा रहा है इतना ही नही उन्होंने जेल में हुए बैरक विस्तार कार्य को भी देखा साफ-सफाई के साथ कैदियों की मुलाकाती के स्थान पर भी नजरें गड़ाई
क्षमता से ज्यादा है कैदी..
छिन्दवाड़ा की जिला जेल की क्षमता तो मात्र 470 कैदियों की है किन्तु यहां 680 कैदी और बंदी है उन्होंने इस मामले में कहा कि क्षमता से ज्यादा कैदी होने पर भी जेल प्रबंधन पर्याप्त है भोजन पानी भी ठीक है बीमार कैदियों के उपचार के लिए जेल में ही दो डॉक्टर है दवाओं का भी पर्याप्त स्टॉक है जेल में दो कैदी एड्स से और दो कैदी टी बी रोग से पीड़ित हैं जिनका सेंटर में उपचार चल रहा है
बन रहा सेंट्रल जेल
छिन्दवाड़ा में सेंट्रल जेल भी बन रहा है अर्जुनबाड़ी गांव की करीब 22 एकड़ भूमि में इसका निर्माण ही रह है अब तक करीब 35 प्रतिशत निर्माण हो चुका है जेल का प्रोजेक्ट बड़ा है जिसे पूरा होने में करीब एक साल का समय लगेगा इस अवसर पर उनके साथ जेल अधीक्षक यघुरेन्द्र वाघमारे सहित अन्य सुरक्षा अधिकारी मौजूद थे