छिन्दवाड़ा में 260 से सीधे 305 पर गन्ना का भाव
प्रशासन ने किसानों और शुगर मिल मालिकों की बैठक में तय किया भाव
प्रशासन और शुगर मिल मालिकों की बैठक में फैसला
छिन्दवाड़ा-
छिन्दवाड़ा के गन्ना उत्पादक किसानो के लिए अच्छी खबर है अब उन्हें भी गन्ना का भाव 305 रुपया प्रति किवंटल मिलेगा जिला प्रशासन की मध्यस्थता में कलेक्टरेट सभाकक्ष में आयोजित गन्ना किसानों और शुगर मिल मालिकों की बैठक में यह रेट तय किया गया है पिछले गन्ना सीजन में किसानों को बमुश्किल 260 रुपया किवंटल का भाव ही शुगर मिल मालिक दे पाए थे इसको लेकर किसानों में आक्रोश था किसानों ने रेट बढ़ाने की मांग को लेकर आंदोलन भी किया था रेट ना मिलने से किसान दूसरे जिलों को गन्ना भेजने मजबूर थे
छिन्दवाड़ा में गन्ना की तीन खांडसारी मिल है जिनमे दो चौरई के हिरनाखेड़ी और चांद के पांजरा में है तीसरी बड़ी खांडसारी छिन्दवाड़ा के कुंडीपूरा क्षेत्र में है जिले में अकेले छिन्दवाड़ा और चौरई में गन्ना उत्पादन का रकबा लगभह डेढ़ लाख हेक्टेयर का है बैठक में तीनों मिल मालिकों ने भी रेट को लेकर सहमति दी है छिन्दवाड़ा में गन्ना का रेट तय करने कलेक्टर शीतला पटले ने बैठक बुलाई थी बैठक में उन्होंने किसानों और शुगर मिल मालिकों की बात सुनी और केंद सरकार की तय नीति में एम एस पी पर बात कर 305 रुपया प्रति किवंटल का प्रस्ताव रखा जिसे किसानों और शुगर मिल मालिकों दोनो ने सहमति दी दरअसल एम एस पी 305 रुपया है किसानों को तय एम एस पी से ज्यादा भाव दिया जा सकता है पर कम नही ऐसे में शुगर मिल मालिकों ने एम एस पी पर ही खरीदी की बात बैठक में कही
किसानों ने रखी समस्यांए
बैठक में गन्ना उत्पादक किसानों ने मिल में ट्राली खड़े रहने, तुलाई में देरी, भुगतान में देरी, भाड़ा सहित अनेक समस्याए रखी जिस पर किसानों के हित मे बेहतर व्यवस्था बनाने के आदेश कलेक्टर शीतला पटले ने दिए हैं बैठक में उप संचालक कृषि जीतेन्द्र सिंह जिले में गन्ना उत्पादन की स्थिति और मिल निरीक्षण की बात कही
इन्होंने ने भी रखा पक्ष..
बैठक में पूर्व मंत्री दीपक सक्सेना चौधरी चंद्रभान सिंह पूर्व विधायक चौरई रमेश दुबे गंभीर सिंह, जिला पंचायत उपाध्यक्ष अमित सक्सेना, भाजपा जिला अध्यक्ष बंटी साहू किसान संघ के जिला अध्यक्ष मेर सिंह अजब सिंह लोधी,तीरथ ठाकुर, शेलेन्द्र रघुवंशी, संजय सक्सेना सहित किसान और मिल प्रतिनिधियो ने भी अपनी बात रखी बैठक में एडी एम ओ पी सनोडिया एस डी एम अतुल सिंह सहित कृषि ,नापतौल,और उद्योग विभाग के अधिकारी भी मौजूद थे