Metro City Mediaछिन्दवाड़ामध्यप्रदेशराजनीति

अमेठी की थी बस तैयारी अब है छिन्दवाड़ा की बारी

जनआशीर्वाद यात्रा में केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने भरी हुंकार

Metro City Media

मुकुन्द सोनी ♦छिन्दवाड़ा मध्यप्रदेश-

अमेठी से “राहुल गांधी” को चुनाव हराकर “लोकसभा”  पहुंचने वाली केंद्रीय मंत्री “स्मृति ईरानी” ने शनिवार को छिन्दवाड़ा में सातों विधानसभा सहित लोकसभा चुनाव में “जीत” की हुंकार भरी। जनआशीर्वाद यात्रा में छिन्दवाड़ा पहुंची केंद्रीय मंत्री ने दशहरा मैदान में “जनसभा” को संबोधित करते हुए कहा कि “अमेठी की बस तैयारी थी अब छिन्दवाड़ा की बारी है” अब तक छिन्दवाड़ा में जो भी कार्य होते थे तो कहा जाता था कि “एक नेता” की वजह से हुए हैं लेकिन अब इसका “पर्दाफाश” हो चुका है।

गरीब कल्याण ही भाजपा की पहचान है। मैं कांग्रेस नेतृत्व  को चुनोती देती हूँ कि दम हो तो बताए कि 2003 के पहले मध्यप्रदेश आर्थिक और सामाजिक रूप से बदहाल क्यो था। 2018 के चुनाव में कांग्रेस ने 900 वचन दिए थे और 15 महीने की सत्ता में 15 भी  पूरे नही किए गए। सत्ता में आते ही बेरोजगारों का भत्ता भूल गए। मोबाइल घोटाला, ट्रांसफर घोटाला, वेयर हाउस घोटाला किया। गरीब का हक छीना “कन्यादान”  तक की राशि नही दे पाए। बच्चो का लैपटॉप छीना दीनदयाल रसोई योजना के साथ ही सारी योजनाएं बंद कर दी। जनजातीय बहनों की राशि नही दी क्या यही कांग्रेस के ” संस्कार ” है।

कांग्रेस के पास केवल दामाद के लिए “बल” है और जनता के लिए “छल”है। कांग्रेस के दामाद ने जमीनें खाई और मध्‍यप्रदेश में भाजपा की सरकार ने माफिया से जमीने खाली करवाकर जमीनों के मकान बनाए और उन्‍हें पट्टे दिए है।

इंडिया गठबंधन को लेकर उन्‍होंने कहा कि “गीदड़ शेर की खाल ओड़कर शेर नहीं बन सकता” है । सनातन के मुद्दे पर उन्‍होंने कहा कि छिंदवाड़ा में तो “कथाएं” भी हो रही है। जो “संत”  कथा कर गए है उनका भी एक ही संकल्प है  कि “धर्म की जीत हो अधर्म का नाश हो” डी एम के सनातन को नेस्तनाबूद करना चाहता है । यह सनातन विरोधी गठबंधन है। कांग्रेस ने कोर्ट में  राम का अस्तित्‍व ही नकार दिया था। रामसेतु को धवस्‍त करने का फैसला लिया था। हिन्‍दू को आतंकवादी कहा था लेकिन “सनातन”को कोई समाप्‍त नहीं कर सकता। सनातनी उच्‍च विचार के हैं धैर्यशील है धर्मशाली है और धर्म के साथ धोखा करने वालों को नहीं भूलते हैं। आने वाले चुनाव केवल वोट की नहीं बल्कि धर्म की लड़ाई है। “सनातन”रानी दुर्गावती, लक्ष्‍मीबाई की वीरता शंकर का संकल्‍प, राम की विजय, कृष्‍ण की कीर्ति, बजरंग की हुंंकार, राधा का प्‍यार, मीरा की भक्ति,  भवानी की शक्ति , नर्मदा का कण और गंगा का प्रण सनातन है। सनातन को कोई समाप्‍त नहीं कर सकता है।

“इंडिया गठबंधन” के पत्रकारों के विरोध को उन्‍होंने इमरजेंसी से जोड़कर कहा कि यह गठबंधन पत्रकारों का सामना नहीं कर पा रहा है तो “मोदी जी”  का सामना कैसे करेगा।  केंद्रीय मंत्री स्‍मृति ईरानी ने अमेठी से कांग्रेस के राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष रहते हुए “राहुल गांधी” को हराया है। इस मामले में उन्‍होंने कहा कि अमेठी की तो बस तैयारी है अब छिंदवाड़ा की बारी है। उन्‍होंने कहा कि अमेठी में मुझ जैसी एक साधारण कार्यकर्ता से कांग्रेस का राजकुमार चुनाव हारकर उत्‍तर भारत से दक्षिण भारत पहुंच गया।  अमेठी चुनाव में  मुझे केवल 23 दिन का समय मिला था। कांग्रेस को चुभन ही इसी बात की है कि भाजपा में इतना सामर्थ आता कहा से हैं।

जनसभा में उन्होंने केन्‍द्र और राज्‍य सरकार की उपलब्धियों को बेहतर ढंग से जनता के बीच रखा और कहा कि  मध्‍यप्रदेश में और फिर केंद्र  में फिर भाजपा की सरकार बनेगी और भारत विश्‍व की तीसरी बड़ी अर्थव्‍यवस्‍था बनेगा। इसमें मध्‍यप्रदेश का भी स्‍वर्णिम योगदान होगा। उन्होंने मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री “शिवराज सिंह चौहान” के कार्यो की प्रशंसा करते हुए कहा कि उन्होंने लाड़ली लक्ष्मी , कन्यादान और लाड़ली बहना जैसी योजनाएं लांच कर नारी को नारायणी साबित कर देश के अन्य राज्यो के सामने भी बेहतर उदाहरण पेश किया है।

भाजपा ने बनाया छिंदवाड़ा को मॉडल : विवेक साहू

जनसभा में भाजपा के जिला अध्यक्ष विवेक बंटी साहू ने कहा कि छिदवाड़ा को “कमलनाथ” ने नहीं भाजपा ने मॉडल बनाया है। भाजपा की सरकार ने छिंदवाड़ा में विकास के लिए लगातार कार्य किए है। आज छिंदवाड़ा केन्‍द्र और राज्‍य की योजनाओं में सबसे ज्‍यादा हितग्राही वाला जिला है। 2003 के पहले छिंदवाड़ा के हालात क्‍या थे और अब क्‍या है यह मॉडल भाजपा का है। उन्‍होंने कहा कि कमलनाथ 15 महीने प्रदेश में मुख्‍यमंत्री रहे लेकिन छिंदवाड़ा के नगरीय निकायों और पंचायतों को 15 महीनों में कोई बजट ही नहीं दिया। उल्‍टे उन्‍होंने कन्‍हान सिंचाई कॉम्‍पलेक्‍स के नाम पर 500 करोड़ का एडवांस पेयमेंट घोटाला किया। यह घोटाला उस समय किया गया जब उनकी सरकार गिरने वाली थी। कांग्रेस छिंदवाड़ा में हमेशा झूठ बोलती है। केन्‍द्रीय मंत्री स्‍मृति ईरानी ने अमेठी में राहुल गांधी को हराया है और अब अमेठी फार्मूले पर छिंदवाड़ा में भाजपा विधानसभा की सातों और लोकसभा सीट जीतेंगी। उन्होंने कहा कि छिन्दवाड़ा में पहले सिंचाई का रकबा मात्र 20 हजार हेक्टेयर था अब 3 लाख 25 हजार हेक्टेयर है। गेंहू का उत्पादन मात्र 50 हजार मीट्रिक टन था अब 14 लाख 50 हजार टन है। मेडिकल कालेज, रेलवे ब्रॉडगेज सहित शिक्षा ,स्वास्थ्य, जल जीवन मिशन सहित अनेक उपलब्धियो को रखते हुए उन्होंने कहा कि छिन्दवाड़ा के विकास से कमलनाथ और कांग्रेसियों को तकलीफ है क्योंकि उनका बोरिया – बिस्तर बंधने वाला है। कांग्रेस में तो खुद राहुल गांधी नही चाहते कि कमलनाथ चुनाव जीते और कमलनाथ नही चाहते कि राहुल गांधी चुनाव जीते ।

सभा  को राज्‍य सभा सांसद सुमित्रा वाल्मिकी, लोकसभा प्रभारी अशोक यादव ने भी संबोधित किया। इस अवसर पर पूर्व मंत्री चौधरी चंद्रभान सिंह, रमेश दुबे, नाना मोहोड़, नत्‍थन शाह कवरेती,  ताराचंद बावरिया , उत्तम ठाकुर , प्रकाश उईके, शेषराव यादव, रमेश पोफली, दौलत सिंह ठाकुर, नरेन्‍द्र परमार, गरिमा दामोदर, ज्‍योति डेहरिया, वीरपाल सिंह, संजय पटेल, परमजीत विज, जगेन्‍द्र अल्‍डक, योगेन्‍द्र प्रताप राणा, रोहित पोफली, अंकुर शुक्ला , ओम पटेल, संत सिंह सहित पार्टी के पदाधिकारी और हजारों की संख्‍या में कार्यकर्ता उपस्थित थे।


Metro City Media

Metro City Media

Chhindwara MP State Digital News Channel & Advertiser Editor-Mukund Soni Contact-9424637011

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker