परासिया में वेकोलि और रेलवे की जमीन के मसले हल करने का कमलनाथ ने दिया भरोसा
जन आक्रोश रैली में कहा बस दो - तीन माह और काट लो

♦छिन्दवाड़ा मध्यप्रदेश-
आने वाला चुनाव छिन्दवाड़ा और प्रदेश के भविष्य का चुनाव है हमें यह तय करना है कि हम प्रदेश को किस पटरी पर ले जाना चाहते हैं। शिवराज जी अब जगह-जगह धूम रहे हैं जबकि वह अब केवल दो-तीन माह के मेहमान है। पिछले 18 वर्षों से जिस भाजपा सरकार ने जनता के लिये कुछ नहीं किया वहीं भाजपा के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान रोज घोषणाओं पर घोषणाओं करते जा रहे है। पूर्व सी एम कमलनाथ ने यह बात शुक्रवार को परासिया में आयोजित कांग्रेस की “जन आक्रोश” रैली में कही ।
मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी ने प्रदेश के सात स्थानों से “जन आक्रोश” यात्रा निकाली है जो प्रदेश में 11 हजार 400 किमी का सफर तय करेगी। शुक्रवार को यात्रा लेकर वरिष्ठ नेता सुरेश पचौरी छिन्दवाड़ा पहुंचे थे। जिला मुख्यालय और राजीव भवन में स्वागत के बाद यात्रा परासिया पहुंची जहां बड़ी “जनसभा” की गई। सभा को यात्रा प्रभारी सुरेश पचौरी, सांसद नकुलनाथ, विधायक सोहन वाल्मीकि सहित अन्य नेताओं ने संबोधित किया।पूर्व सी एम कमलनाथ ने कहा कि यहां डब्ल्यू सी.एल की खदानें, यहां की जमीनें, यहां की रेलवे की जमीन का मसला है। बस दो महीने और काट लें फिर हम मिलकर इनका निपटारा करेंगे।
तीन- तीन कोयला मंत्री आए फिर भी नही खुली खदान- नकुलनाथ
सांसद नकुलनाथ ने कहा कि कांग्रेस ने जन आक्रोश रैली और भाजपा ने जन आशीर्वाद यात्रा निकाली है। क्या भाजपा प्रदेश में बढ़ती बेरोजगारी, बढ़ती महंगाई, बढ़ते महिला अत्याचार, किसानों की बढ़ती समस्यायें या फिर परासिया क्षेत्र में तीन कोयला खदाने बंद करने का आशीर्वाद मांग रही है। जबकि इनके तीन-तीन कोयला मंत्रियों ने यहां नई खदानें खोले जाने की घोषणा की थी। यहां आपके घर, जमीन, खदाने सब कमलनाथ जी की वजह से सुरक्षित है और कोई भी बेघर नहीं होगा। आपको अपना भविष्य बनाना भी है और बचाना भी है।
यात्रा प्रभारी सुरेश पचौरी ने कहा कि प्रदेश की बदहाली और बर्बादी के खिलाफ यह कांग्रेस की जन आक्रोश यात्रा है। हम भाजपा के हर भ्रष्टाचार की जांच कराएंगे और दोषी जेल जाएंगे। सभा मे बड़ी संख्या में आम जन शामिल हुए।
रिकार्ड भले ही आग के हवाले हो गए पर “घोटालों” की जांच तो होगी- पचौरी
पूर्व केन्द्रीय मंत्री सुरेश पचौरी और सुरेश जैन ने रैली से पूर्व राजीव कांग्रेस भवन में “मीडिया” से बात करते हुए कहा कि किसी भी प्रदेश की उन्नति को आर्थिक, सामाजिक, रोजगार व स्वास्थ्य सुविधाओं के आधार पर आंका जाता है। शिक्षा, स्वास्थ्य और रोजगार के क्षेत्र में मप्र देश में चौथे स्थान पर है। एनसीआरबी की रिपोर्ट के अनुसार दलित व आदिवासी अत्याचार में प्रदेश नम्बर एक पर है। 2014 के पूर्व प्रदेश में प्रति व्यक्ति आय 9 हजार 740 रुपये थी जो आज 7 से 8 हजार रुपये रह गई है। मनरेगा योजना की राशि का 75 प्रतिशत हिस्सा अनुपयोगी है । प्रदेश करोड़ रुपयों के कर्ज में डूबा हुआ है फिर भी शिवराज जी घोषणायें करने में पीछे नहीं है।
उन्होंने कहा कि भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे यह कह चुके हैं कि प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनेगी और मुख्यमंत्री कमलनाथ होंगे। इसके पूर्व में प्रियंका गांधी व सांसद राहुल गांधी भी सार्वजनिक तौर पर कह चुके कि मुख्यमंत्री कमलनाथ होंगे। उन्होंने कहा कि महिला आरक्षण बिल का मसौदा कांग्रेस सरकार में तैयार हुआ और बिल पेश किया गया, किन्तु पास नहीं हो सका। अभी इसे लाने के पीछे केवल चुनावी मकसद से ज्यादा कुछ नहीं है।
भाजपा सरकार के पोषण आहार घोटाला, मिड डे मिल घोटाला, आंगनवाबड़ी- नल जल घोटाला, सर्व शिक्षा अभियान घोटाला, शाला त्यागी बालिका घोटाला, महाकाल और मां नर्मदा घोटाला को गिनाते हुए उन्होंने कहा कि सभी घोटालों की जांच होगी।भाजपा ने भले ही समस्त रिकॉर्ड आग के हवाले कर दिये, किन्तु अन्य माध्यमों से साक्ष्य जुटाकर इन मामलों में जांच अवश्य होगी। इस अवसर पर शहर कांग्रेस अध्यक्ष नन्दकिशोर सूर्यवंशी, यात्रा प्रभारी आनंद बक्षी कांग्रेस प्रवक्ता नितिन उपाध्याय उपस्थित भी उपस्थित थे।