पहले पत्नी फिर बेटे को सांसद बनवाकर छिन्दवाड़ा में कमलनाथ ने लाया परिवारवाद
छिन्दवाड़ा की स्वाभिमान यात्रा में कांग्रेस पर भाजपा जिला अध्यक्ष ने किए आक्रामक हमले

छिन्दवाड़ा – जब वक्त आया तो कमलनाथ ने अपनी पत्नी अलका नाथ को सांसद बनवाया और फिर अपने बेटे नकुलनाथ को उन्हें कांग्रेस में कोई कार्यकर्ता नजर नही आया छिन्दवाड़ा में कमलनाथ ने परिवारवाद को लाया है छिन्दवाड़ा को इतने वर्षों से वे अपने निजी स्वार्थों के लिए उपयोग कर रहे छिन्दवाड़ा को एक पोलिटिकल फैक्टरी की तरह इस्तेमाल कर अरबो – खरबो रुपया कमाते हैं लेकिन अब ऐसा नही होगा भाजपा का एक कार्यकर्ता सांसद बनेगा और दिल्ली में छिन्दवाड़ा का प्रतिनिधित्व करेगा भाजपा की मंगलवार को चौरई विधानसभा मे कुंडा से चौरई तक आयोजित छिन्दवाड़ा स्वाभिमान यात्रा के समापन पर बस स्टैंड में विशाल जन सभा को संबोधित करते हुए भाजपा के जिला अध्यक्ष विवेक साहू बंटी ने पूर्व सी एम और छिन्दवाड़ा विधायक कमलनाथ पर आक्रमक होते हुए यह बात कही उनके हमले यही नही रुके उन्होंने कहा कि हमारे नेता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जब पी एम पद की शपथ ली थी तब कहा था कि मैं देश का प्रधानमंत्री नही बल्कि प्रधान सेवक हूँ और एक कमलनाथ है जो 42 वर्षो से छिन्दवाड़ा की जनता को नोकर समझ कर अपमानित करते चले आ रहे है कांग्रेस का ऐसा कोई कार्यकर्ता नही है जिसका उन्होंने अपमान ना किया हो छिन्दवाड़ा आकर वे घड़ियाली बाते करते हैं कि मुझे युवाओ की चिंता है और अपनी फेक्ट्री और कालेज छिन्दवाड़ा को छोड़कर दिल्ली – नागपुर में खोलते हैं वे चाहते हैं कि छिन्दवाड़ा की जनता उनके सामने कटोरा लेकर खड़ी रहे अपने रुपयो के दम पर वे छिन्दवाड़ा की जनता को छलने का काम करते हैं उन्होंने कहा कि 15 महीने कमलनाथ मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री रहे औऱ जन कल्याण की सब योजनाए बन्द कर दी ना किसानों का कर्जा माफ हुआ ना बेरोजगारों को 4 हजार भत्ता मिला सारे दिखाए सपने धरे रह गए दिग्विजय सिंह की तरह उन्होंने बंटाधार सरकार चलाई सम्बल योजना में जरूरतमंद को अंतिम संस्कार के लिए 5 हजार रुपया तक इस सरकार में नसीब नही हो पाए थे छिन्दवाड़ा का विकास केवल भाजपा ने किया है तीन हजार करोड़ की लागत से माचागोरा बांध बनवाया है जो आज छिन्दवाड़ा के किसानों की लाइफ लाइन है मेडिकल कालेज बनवाया गरीबो के घर शौचालय बनवाए मै तो पूछना चाहता हूँ कि 42 साल तक कमलनाथ छिन्दवाड़ा के सांसद रहे तब उन्होंने मेडिकल कालेज क्यो नही बनवाया देखा जाए तो वे छिन्दवाड़ा में मेडिकल कालेज बनने से पहले नागपुर इलाज के दौरान जाते समय अब तक हुई मौतो के भी जवाबदार है उन्होंने भाजपा कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि छिन्दवाड़ा के स्वाभिमान के लिए जुट जाए लोकसभा सहित सातों विधानसभा सीट पर भाजपा की जीत का संकल्प ले
लड़ना होगा महाभारत -रमेश दुबे
सभा मे चौरई के पूर्व विधायक रमेश दुबे ने बड़ी बात रखते हुए कहा कि हमे छिन्दवाड़ा में महाभारत लड़ना होगा और शल्य को भी पहचानना होगा तब ही हमारी जीत हो पाएगी उन्होंने कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा पर हमला करते हुए कहा कि कांग्रेस ने लगातार 60 साल सत्ता में रहकर भारत को केवल तोड़ने का काम किया है हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पल भर में भारत जोड़ा है धारा 370 और 35 ए हटाकर जम्मू – कश्मीर को भारत से जोड़ा है आज पाकिस्तान भी कह रहा है कि नेता पी एम मोदी जैसा होना चाहिए यह नेहरू का नही मोदी का भारत है उन्होंने कांग्रेस को पिछले वचन पत्र की याद दिलाई कि जो कहा था वो किया नही अब फिर वचन पत्र बना रहे हैं उन्होंने कार्यकर्ताओ से आह्वान किया कि हमे छिन्दवाड़ा माटी के लाल को दिल्ली का प्रतिनिधित्व देना होगा और सातो विधानसभा सीट भी जीतनी होगी यही भाजपा का संकल्प है
ये रहे उपस्थित …
भाजपा की छिन्दवाड़ा स्वाभिमान यात्रा में पूर्व मंत्री चौधरी चन्द्रभान सिंह नाना मोहोड़ नत्थन शाह मारोत राव खवसे ,उत्तम ठाकुर ,अजय चौरे , शेषराव यादव ,अशोक यादव दौलत सिंह ठाकुर ,रमेश पोफली राजू परमार ,आशीष ठाकुर ,अंकुर राज बोबडे शुक्ला रोहित पोफली ,गरिमा दामोदर ,प्रीति तिवारी पूर्णिमा ,सरोज रघुवंशी ,,सुरेश शर्मा विजय पांडेय प्रियवर सिंह शैलेन्द्र रघुवंशी ,जितेंद्र शाह ,राहुल माहोड़ संदीप माहोड़ सदन साहू बबली चौरे सहित चौरई ,बिछुआ चांद मण्डल के पदाधिकारियों सहित हजारो की संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित थे कुंडा से पैदल मार्च करते हुए यात्रा चौरई बस स्टैंड पहुंची थी मार्ग में जगह -जगह यात्रा का स्वागत किया गया भाजपा की अगली स्वाभिमान यात्रा अब 28 फरवरी को जुन्नारदेव विधान सभा क्षेत्र में होगी