
छिन्दवाड़ा- छिन्दवाड़ा -तामिया मार्ग पर मंगलवार की सुबह करीब 10 बजे रेंनीखेड़ा के पास मुख्य मार्ग पर एक कार पेड़ से टकरा गई जिसमें कार में सवार एक ही परिवार के 6 सदस्य घायल हो गए और दर्दनाक खबर यह है कि घटना में 10 साल की मासूम बालिका की मौत हो गई है यह कार परासिया के गौतम परिवार की थी परिवार में नितिन गौतम का विवाह था जिसकी बारात पिपरिया गई थी विवाह के बाद नितिन की बारात दुल्हन आयुषी को लेकर वापस परासिया लौट रही थी कि तामिया के रेनीखेड़ा के पास हादसा हो गया कार में गौतम परिवार के सदस्य थे जिसमें नितिन का भाई शेखर अपनी पत्नी नन्दिका और 10 माह की मासूम अवंतिका के साथ था कि कार के पेड़ से टकराने के बाद सभी लोग घायल हो गए और मासूम अवंतिका की जान चली गई
घटना में दूल्हा नितिन दुल्हन आयुषी सहित शेखर नन्दिका रीना तोमर और पल्लवी को चोट आई है कार स्वयं शेखर गौतम चला रहा था जिसकी मासूम बिटिया की मौत हुई है घायलों को तामिया स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराने के बाद जिला चिकित्सालय छिंदवाड़ा रेफर किया गया है घायलों का जिला चिकित्सालय में उपचार चल रहा है पुलिस घटना की जांच कर रही है घटना से गौतम परिवार में विवाह की खुशियां मातम में बदल गई है