कमलनाथ बोले मुझे स्वीकार है छिन्दवाड़ा की जनता का फैसला, नकुलनाथ बोले छिन्दवाड़ा में ही रहूंगा, करूंगा अमरवाड़ा उपचुनाव की तैयारी
♦छिन्दवाड़ा मध्यप्रदेश –
छिन्दवाड़ा लोकसभा से अपने पुत्र नकुलनाथ की हार के बाद 5 जून को छिन्दवाड़ा पहुंचे कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कमलनाथ ने कहा है कि उन्हें छिन्दवाड़ा की जनता का फैसला स्वीकार है। छिन्दवाड़ा मेरा परिवार है। मैंने अपना पूरा जीवन छिंदवाड़ा की सेवा में बिताया है और अपनी आखिरी सांस तक छिंदवाड़ा की सेवा करता रहूंगा। मैं उन सभी कांग्रेस कार्यकर्ताओं का आभार व्यक्त करता हूं जिन्होंने पूरी ताकत से काम किया है। हमें आगे भी संघर्ष करना है और स्वर्णिम छिंदवाड़ा बनाना है। छिन्दवाड़ा पहुंचने के बाद उन्होंने होटल करण में जिला कांग्रेस कमेटी की बैठक भी ली। बैठक में उन्होंने कहा कि छिंदवाड़ा की जनता ने उन्हें विदाई दी है और यह विदाई मैं स्वीकार करता हू। छिंदवाड़ा की जनता और मेरा संबंध 45 साल पुराना है। यह संबंध हमेशा बना रहेगा। छिंदवाड़ा की जनता का आभार व्यक्त करते हुए उन्होंने कहा कि छिन्दवाड़ा की जनता ने 45 साल तक उन्हें प्यार और शक्ति दी है। जिसकी बदौलत वे लगातार आगे बढ़ते रहे है।
कमलनाथ बोले कि कांग्रेस और इंडिया गठबंधन ने पूरे देश में बेहतर काम किया है। जनता ने हमे भी सहयोग किया है। मुझे इस वक्त दिल्ली बुलाया जा रहा था। मैंने कहा कि पहले मैं छिंदवाड़ा जाऊंगा और इस समय मे भी छिंदवाड़ा की जनता के साथ खड़ा रहूंगा। उसके बाद ही दिल्ली आऊंगा। मोदी जी ने तो चार सौ पार का नारा दिया था लेकिन 240 भी पार नही कर पाए हैं। आने वाले समय मे राजनीति में परिवर्तन का यह बड़ा संकेत है।
लोकसभा चुनाव की हार के कारणों को लेकर उन्होंने कहा कि इस हार का कारण कार्यकर्ता स्वयं तलाशे। कार्यकर्ता से बेहतर जवाब कोई नही दे नही सकता कि ये परिणाम क्यो आया है। आप कारण तलाश कीजिए और जो भी निष्कर्ष निकलता है। वह मुझे व्यक्तिगत रूप से बताइए।
अमरवाड़ा उपचुनाव से नई शुरुआत – नकुलनाथ
बैठक में पूर्व सांसद नकुलनाथ ने कहा कि मैं कही नही जा रहा हूं। यही रहूंगा आपके साथ और अमरवाड़ा विधानसभा के उपचुनाव को जीतने की तैयारी करूंगा।उन्होंने कहा कि वे इस हार को स्वीकार करते हैं। मेरा बोरिया बिस्तर कहीं नहीं जा रहा है। मैं छिंदवाड़ा में ही रहूंगा और और यहां काम करता रहूंगा। आने वाले समय मे अमरवाड़ा विधानसभा में उपचुनाव होंगे। इस चुनाव से जीत की फिर शुरुआत की जाएगी। कांग्रेस के प्रत्याशी को जिताने के लिए लगातार काम करने का उन्होंने संकल्प व्यक्त किया। पूर्व सांसद नकुलनाथ ने कहा कि छिंदवाड़ा से उनका संबंध पिता की तरह ही 45 साल पुराना है। यह संबंध इतनी आसानी से नहीं टूटेगा।
जिला कांग्रेस अध्यक्ष ने की इस्तीफे की पेशकश..
बैठक में जिला कांग्रेस के अध्यक्ष विश्वनाथ ओकटे ने लोकसभा चुनाव की हार की जवाबदारी लेते हुए वरिष्ठ नेता कमलनाथ एवं सांसद नकुलनाथ के समक्ष जिला कांग्रेस के अध्यक्ष पद से इस्तीफे की पेशकश की है। उन्होंने कहा कि 6 माह पहले विधानसभा के चुनाव में जिले की सातों विधानसभा सीट जीत का श्रेय मुझे दिया गया था। अब जब लोकसभा का चुनाव हम हार गए है तो मैं हार की भी जवाबदारी लेता हूं। हालांकि कांग्रेस केवल छिन्दवाड़ा नही बल्कि मध्यप्रदेश की पूरी 29 सीट ही हार गई है। बैठक में प्रदेश कांग्रेस उपाध्यक्ष गंगा प्रसाद तिवारी विधायक सोहन वाल्मीकि, विजय चौरे, नीलेश उइके,सुनील उइके, सजीत चौधरी सहित जिला कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारी, ब्लाकों के पर्यवेक्षक, समन्वयक सहित बड़ी संख्या पदाधिकारी मौजूद थे।