एन डी ए की बैठक में शामिल होने सांसद विवेक साहू दिल्ली रवाना, पार्टी कार्यालय में मीडिया से चर्चा में रखा छिन्दवाड़ा का विजन
शिक्षा, स्वास्थ्य और रोजगार को बताया पहली प्राथमिकता, हर महीने बैठक का भी वादा
♦छिन्दवाड़ा मध्यप्रदेश-
देश की नई सरकार के गठन के लिए 7 जून की सुबह एन डी ए के नवनिर्वाचित सांसदों की बैठक बुलाई गई है। इस बैठक में पी एम नरेंद्र मोदी को एक बार फिर संसदीय दल का नेता चुना जाएगा। बैठक में शामिल होने छिन्दवाड़ा के नवनिर्वाचित सांसद विवेक साहू भाजपा जिला अध्यक्ष शेषराव यादव के साथ दिल्ली रवाना हो गए हैं। दिल्ली रवाना होने से पहले भाजपा कार्यलय में उन्होंने “मीडिया” से चर्चा कर छिन्दवाड़ा के लिए अपना विजन रखा है।
चर्चा में उन्होंने लोकसभा चुनाव में ऐतिहासिक जीत के लिए छिन्दवाड़ा लोकसभा क्षेत्र के मतदाताओं के साथ ही पार्टी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओ का आभार जताया है । अपने विजन को लेकर सांसद विवेक साहू ने कहा कि छिन्दवाड़ा का विकास ही उनका विजन है। शिक्षा, स्वास्थ्य और रोजगार उनकी प्राथमिकता रहेगी। सबका साथ सबका विकास के लक्ष्य को पूरा करने के लिए वे केंद्र और राज्य सरकार दोनो का सहयोग लेंगे। छिन्दवाड़ा के लिए चुनाव से पूर्व जो घोषणा पत्र बनाया गया था, उसे लागू करेंगे। इसके साथ ही हर माह लोकसभा क्षेत्र के छिन्दवाड़ा और पांढुर्ना जिला प्रशासन सहित जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक कर विकास की योजनाओं को गति देंगे।
सांसद विवेक साहू ने कहा कि कांग्रेस ने छिन्दवाड़ा में हर चुनाव षड्यंत्र से जीता था। इसके लिए कांग्रेस भाजपा प्रत्याशी के चरित्र हनन तक उतर जाती थी। कांग्रेस ने पूर्व के चुनाव में भाजपा प्रत्याशी रहे प्रतुलचंद्र द्विवेदी का भी चरित्र हनन किया था। मेरे साथ विधानसभा और लोकसभा चुनाव में यह प्रयास किया गया। जिसका जनता ने मुह तोड़ जवाब दे दिया है। उन्होंने कहा कि इतनी करारी हार के बाद कमलनाथ को छिन्दवाड़ा के विधायक पद से इस्तीफा दे देना चाहिए। वे छिन्दवाड़ा में रहते भी नही है।
उन्होंने कहा कि मैं अकेला सांसद नहीं हूं, जिले का हर नागरिक सांसद है, जो भी नागरिक मेरे पास समस्या लेकर आएगा, उसकी समस्या दूर करना मेरा काम है. छिंदवाड़ा में भाजपा का वोट शेयर 49.41% हो गया है। मेरी इस जीत पर जिले के हर नागरिक का अधिकार है। अब मैं दिल्ली की संसद में बैठकर जिले की 22 लाख जनता का प्रतिनिधत्व करूंगा। उन्होंने कहा कि लोकसभा क्षेत्र के विकास के साथ ही समस्याओं के समाधान के लिए हर महीने जिले के अधिकारियों पत्रकारों और जन प्रतिनिधियों के साथ बैठक का आयोजन किया जाएगा। जिमसें सामने आने वाली कमियां को दूर किया जाएगा।
इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष शेषराव यादव, प्रदेश प्रवक्ता अजय धवले, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य विजय झांझरी, पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष कन्हईराम रघुवंशी, ठाकुर दौलत सिंह, पूर्व विधायक नत्थनशाह कवरेती, लखन वर्मा, अजय सक्सेना, अखिलेश शुक्ला, नेता प्रतिपक्ष विजय पांडे, रिजवान कुरैशी, विक्रम सोनी, भाजपा मंडल अध्यक्ष रोहित पोफली, अंकुर शुक्ला सहित बड़ी संख्या में भाजपा नेता, पदाधिकारी उपस्थित थे। पार्टी कार्यालय पहुंचने पर पार्टी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओ ने उनका भव्य अभिनंदन भी किया।