Chhindwara Election- नामांकन रैली के साथ गुरुवार को पर्चा भरेंगे कमलनाथ,मानसरोवर के सामने होगी जनसभा
पहले छोटा बाजार में श्री बड़ी माता मंदिर और राम मंदिर में करेंगे पूजा - अर्चना

♦छिन्दवाड़ा मध्यप्रदेश-
मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री “कमलनाथ” गुरुवार को छिन्दवाड़ा विधानसभा क्षेत्र से विधायक चुनाव के लिए अपना “नामांकन” दाखिल करेंगे। कांग्रेस ने शहर के चार फाटक राम मंदिर से उनकी नामांकन रैली का आयोजन किया है। नामांकन दाखिल करने के बाद “कमलनाथ” मानसरोवर कॉम्प्लेक्स बस स्टैंड में “जनसभा” को भी सबोधित करेंगे। छिन्दवाड़ा से 9 बार सांसद चुने जा चुके “कमलनाथ” का यह दूसरा विधानसभा चुनाव होगा। इसके पूर्व मुख्यमंत्री बनने के बाद उन्होंने छिन्दवाड़ा से ही विधायक का “उपचुनाव” लड़ा था।
जानकारी के अनुसार “कमलनाथ” दोपहर 12:00 बजे शिकारपुर से छिंदवाड़ा के लिए प्रस्थान करेंगे । और 12:15 पर छोटी बाजार पहुंचेंगे । जहां पर राम मंदिर और बड़ी माता मंदिर में पूजा अर्चन करेंगे । तदुपरांत 12:40 पर श्याम टॉकीज स्थित प्राचीन राम मंदिर पहुंचेंगे । यहां से पूजन उपरांत नामांकन रैली के लिए तैयार रथ पर सवार होंगे । 12:50 बजे रैली प्रारंभ होगी । रैली चार फाटक, तिलक मार्केट, छोटा तालाब, पुराना पावर हाउस, छोटा बाजार ,मेन रोड, गोलगंज, इतवारी ,फव्वारा चौक होते हुए मानसरोवर काम्प्लेक्स पहुँचेगी। पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ नामांकन दाखिल करने के बाद 2:25 बजे वे सभा स्थल मानसरोवर कांप्लेक्स पहुंचेंगे ।
1980 से कर रहे छिन्दवाड़ा का नेतृत्व..
कमलनाथ वर्ष 1980 से छिन्दवाड़ा का “नेतृत्व” कर रहे हैं। 42 साल के लंबे राजनीतिक सफर में वे 9 बार छिन्दवाड़ा से सांसद चुने गए। इस दौरान केंद्र की कांग्रेस सरकार में वन और पर्यावरण, कपड़ा , उद्योग, परिवहन और संसदीय कार्य मंत्री रहे हैं। कांग्रेस ने उन्हें मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी का अध्यक्ष बनाकर मध्यप्रदेश का “नेतृत्व” दिया था। इस भरोसे पर भी वे खरे उतरे थे। उनके नेतृत्व में हुए पिछले विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने 109 सीट हासिल कर प्रदेश में सरकार बनाई थी। कांग्रेस के दूसरे दिग्गज ज्योतिरादित्य सिंधिया से पटरी ना बिठा पाने के चलते उनकी सरकार केवल 15 महीने ही चल पाई। राजनीतिक कसक में एक बार फिर प्रदेश में “सरकार” बनाने कमलनाथ लगातार सक्रिय हैं। अब उनके नेतृत्व में कांग्रेस मध्यप्रदेश से दूसरी बार विधानसभा का चुनाव लड़ रही है। कमलनाथ अपने गढ़ छिन्दवाड़ा से पुनः मैदान में है। कमलनाथ जब मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री बने तब अपनी संसदीय सीट छिन्दवाड़ा से पुत्र ” नकुलनाथ” को मौका दिया। नकुलनाथ वर्तमान में छिन्दवाड़ा से सांसद हैं।