कटनी आर टी ओ का लिपिक रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ाया
46 फाइल के बदले मांगे थे 96 हजार

लिपिक के साथ मे थे दो दलाल
कटनी-
कटनी आर टी ओ कार्यालय के लिपिक को लोकायुक्त ने रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा है लिपिक के साथ दो एजेंट भी थे जो कार्यालय के दलाल थे कटनी निवासी, शैलेंद्र द्विवेदी ने लोकायुक्त को शिकायत मय प्रमाण के की थी कि कार औऱ ट्रेक्टर के पंजीयन के लिए लिपिक जितेंद्र बघेल सहित दलाल सुखेन्द्र तिवारी और रावेंद्र सिंह अवैध वसूली का रैकेट चला रहे हैं लोकायुक्त ने मामला संज्ञान में लेकर रैकेट को रंगे हाथों पकड़ने का जाल बुना फिर क्या था तीनो नगद 96 हजार रुपया लेते हुए धर लिए गए हैं शैलेन्द्र ने बताया कि नया रजिस्ट्रेशन कार एवं ट्रैक्टर की 46 फाइल पास करने की एवज में रिश्वत यह मांगी गई थी आरोपियों को आर टी ओ कार्यालय में ही रंगे हाथों पकड़ा गया है रुपया लेते समय तीनो एक साथ थे रिश्वत खोरो को ट्रेप करने लोकायुक्त डीएसपी दिलीप, झरबड़े निरीक्षक स्वप्निल दास,निरीक्षक मंजू किरण निरीक्षक भूपेंद्र कुमार दीवान सहित दल के अन्य सदस्य शामिल थे तीनो के खिलाफ भ्र्ष्टाचार निवारण अधिनियम में अपराध दर्ज कर विवेचना में लिया गया है