
- •
केक में बनी थी मंदिर और हनुमान की प्रतिकृति.
छिन्दवाड़ा-
मध्यप्रदेश में भारत जोड़ो यात्रा की तैयारी में जुटे प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष कमलनाथ 20 नवम्बर से 13 दिनों तक प्रदेश में व्यस्त रहेंगे इससे और अपने जन्म दिन से पहले वे तीन दिन के दौरे पर छिन्दवाड़ा पहुंचे थे दौरे के बाद भोपाल वापस लौटने की तैयारी में थे कि कमल कुंज में आए समर्थकों का उत्साह बढ़ाने अपने जन्म दिन 18 नवम्बर से पहले केक काटकर विवादों में फंस गए है भाजपा ने उन पर हमलों की बौछार कर दी है
अपने निवास कमलकुंज में वे अपने समर्थकों से जन्म दिन का अभिवादन भी स्वीकार कर रहे थे कि इसी दौरान कीर्ति फाउंडेशन की ओर से लाए गए केक को काटकर भाजपा के हमलों से घिर गए हैं केक में मंदिर सहित हनुमान जी की प्रतिकृति बनी थी केक काटने के बाद जब उनका वीडियो वायरल हुआ तब पहले तो जिला भाजपा के अध्यक्ष विवेक साहू ने विरोध दर्ज कराते हुए पहले भाजपा कार्यालय में प्रेस कान्फ्रेन्स की और फिर अनगढ़ हनुमान मंदिर में हनुमान चालीसा का पाठ कर इसे भावना आहत करने वाला कृत्य बताया जब मामला प्रदेश भाजपा तक पहुंचा तो मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान,गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा,स्वास्थ्य मंत्री विश्वास सारंग ने तीखी प्रतिक्रिया देकर मामले को सियासी रंग में रंग दिया है मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि यह सनातन परंपरा का अपमान है वही पूर्व सी एम दिग्विजयसिंह का कहना था कि भाजपा के पास हिदू-मुसलमान के अलावा कोई मुद्दा ही नही है
केक में मंदिर सहित हनुमान जी की प्रतिकृति और उस पर छुरी चलाना भाजपा को रास नही आया केक में मंदिर और हनुमान जी की मूर्ति की प्रतिकृति तो होना नही चाहिए था आजकल ब्रेकरी में तरह-तरह के डिजाइन बनते हैं लोग केक में जैसी चाहे वैसी डिज़ाइन बनवा लेते हैं ऐसे में केक में मंदिर और हनुमान जी की प्रतिकृति से भाजपा को छिन्दवाड़ा में बैठे-बिठाए एक बड़ा मुद्दा मिल गया है केक काटने से पहले उसे देखा नही गया ना ही कमलकुंज में उस समय मौजूद नेता ही केक पर गौर कर पाए लेकिन राजनीति में कमलनाथ भाजपा की नजरों की किरकिरी है लगातार सरकार पर हमले और आने वाले विधानसभा चुनाव में बड़ी चुनोती है तब भाजपा इस मुद्दे को भुनाने में लगी है
केक से छिन्दवाड़ा का पुराना नाता
दरअसल केक से छिन्दवाड़ा का पुराना नाता है डेढ़ दशक पहले जब उमा भारती ने छिन्दवाड़ा के जाम साँवली हनुमान मंदिर से मध्यप्रदेश से कांग्रेस की दिग्गी सरकार को उखाड़ने का संकल्प लिया था तब पुजन के दौरान हनुमान प्रतिमा के समक्ष केक चढ़ा दिया था तब कांग्रेस ने उमा भारती को जमकर घेरा था कि एक तो साध्वी और प्रसाद में केक इतना ही नही कांग्रेस ने केक में अंडा होने का आरोप जड़ते हुए उस समय भाजपा की इस फायर ब्रांड नेता को चुप कराने की कोशिश की थी अब कमलनाथ को लेकर मिले मौके को भाजपा छोड़ना नहीं चाहती है हालांकि छिन्दवाड़ा में कमलकुंज यह केक लेकर पहंची कीर्ति एन जी ओ की फाउंडर ने खेद जताया है लेकिन भाजपा ने इसे हिदुत्व और धर्म के नाम पर बड़ा मुद्दा तो बना ही दिया है भाजपा के नेताओ का केक कांड पर जमकर माउथ फायर चल रहा है