लाडली बहना : छिन्दवाड़ा में पील्हावाड़ी शत – प्रतिशत महिलाओं के आवेदन आन लाइन करने वाली जिले की पहली पंचायत बनी
जिले भर में अब तक भरे जा चुके है 2 लाख 64 हजार 733 आवेदन

छिन्दवाड़ा मध्यप्रदेश –
छिन्दवाड़ा जिले के आदिवासी अंचल जुन्नारदेव की नवीन गठित ग्राम पंचायत पील्हावाड़ी प्रदेश शासन की लाडली बहना योजना में शत – प्रतिशत लाडली बहना के आवेदन ऑनलाइन करने वाली जिले की पहली पंचायत बन गई है जुन्नारदेव सतपुडा की खुबसूरतवादियों में बसा प्रदेश का आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र है, जो भौगोलिक और क्षेत्रफल की दृष्टि से जिले का सबसे बड़ा और दूरस्थ विकासखण्ड है, इसमे कुल 97 ग्राम पंचायत और 271 ग्राम है। ब्लॉक में नव गठित ग्राम पंचायत पील्हावाडी के शासकीय अमले की मेहनत, लगन व जज्बे और यहां की महिलाओं की जागरूकता ने इस पंचायत को मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना में शत प्रति ऑनलाइन आवेदन करने वाली जिले की पहली ग्राम पंचायत बना दिया है।
कलेक्टर श्रीमती शीतला पटले और जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी पार्थ जैसवाल ने जनपद पंचायत जुन्नर देव की सीईओ रश्मि चौहान, ग्राम पंचायत के सरपंच अर्जुनसिंह एवं सचिव शिवप्रसाद साहू सहित कार्य में संलग्न पूरी टीम और ग्राम पंचायत की लाडली बहनों की सराहना की है
सीईओ जनपद पंचायत रश्मि चौहान ने बताया कि ग्राम पंचायत पील्हावाडी में मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना का कुल लक्ष्य 296 के विरूद्ध 295 हितग्राहियों का शतप्रतिशत ऑनलाईन पंजीयन कार्य पूर्ण किया जा चुका है। शेष 01 महिला जो स्वयं सरपंच की पत्नी हैं , इसीलिए योजना की शर्तों में अपात्र होने से पंजीयन नहीं हो सका है
ग्राम पंचायत पील्हावाडी दूरस्थ ग्राम एवं नेटर्वक विहीन, और नवीन पंचायत होने के कारण ग्राम पंचायत भवन नहीं होने के उपरांत भी सचिव द्वारा ग्राम के मंजरे, टोले में रात्रि शिविर लगाकर ग्रामीण महिलाओं के लाडली बहना योजना के शतप्रतिशत पंजीयन का कार्य पूर्ण किया गया है।
ग्राम पंचायत पील्हावाडी में ग्राम रोजगार सहायक, पेसा मोबेलाईजर का पद रिक्त है। इसके उपरांत भी सरपंच अर्जुनसिंह एवं सचिव शिवप्रसाद साहू द्वारा समयसीमा के पूर्व लक्ष्य पूर्ण किया गया है।
जिले में अभियान चलाकर मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना में महिलाओं के ऑनलाइन आवेदन भरने का कार्य लगातार चल रहा है जिले के नगरीय क्षेत्रों में नगरीय निकाय ,ग्रामीण क्षेत्रो में ग्राम पंचायत लगातार आवेदन भरवाने का कार्य कर रही है कार्य की मॉनिटरिंग स्वयं कलेक्टर शीतला पटले सहित नियुक्त नोडल अधिकारी कर रहे है जिले में अभी तक 2 लाख 64 हजार 733 महिलाओं के आवेदन ऑनलाइन भरे जा चुके हैं योजना में महिलाओं को सरकार हर माह एक हजार की राशि देगी