छिन्दवाड़ा मध्यप्रदेश –
क्याआबकारी विभाग से जुन्नारदेव का सरकारी शराब ठेका लेने वाले ठेकेदार अहाते बंद होने के बाद ढाबो में शराब बेचने ही नही पिलाने की सुविधा के अवैध कारोबार में लिप्त हो गए हैं यह सवाल जुन्नारदेव पुलिस ने बुधवार को एक ढाबे से करीब 85 हजार रुपया कीमत की देशी और अंग्रेजी शराब बरामद की है उसके बाद से यह सवाल बना हुआ है कि आखिर ढाबा का संचालक इतनी बड़ी मात्रा में शराब लाया कहा से था इतनी शराब तो सरकारी ठेके के अलावा कही मिल जाए मुश्किल ही लगता है
जानकारी के अनुसार जुन्नारदेव के हिरदागढ़ रेल्वे स्टेशन के समीप एक ढाबा में शराब की अवैध बिक्री की सूचना पर पुलिस ने ढाबा में छापा मारा तो पुलिस भी भौचक्क रह गई यहाँ दो – चार बॉटल नही बल्कि देशी – विदेशी शराब का जखीरा ही मिला है पुलिस ने ढाबा से 103 लीटर देशी शराब की बोतलें और 15 पेटी अंग्रेजी शराब जब्त की है शराब की कीमत करीब 85 हजार रुपया बताई गई है
ढाबा पर छापा मारने जुन्नारदेव थाना प्रभारी ब्रजेश मिश्रा ,उप निरीक्षक अनीता कराडे ,सहायक उप निरीक्षक शरद भलावी ,प्रधान आरक्षक संदीप चौरसिया ,बिश्राम युवनाती ,आरक्षक चंद्रकिशोर और राजेश टीम बनाकर पहुंचे थे
टी आई ब्रजेश मिश्रा ने बताया कि ढाबा से 85 हजार रुपया क़ीमत की 103 लीटर देशी और 15 पेटी अंग्रेजी शराब विविध ब्रांड के जब्त किए गए है ढाबा संचालक ब्रजमोहन पिता भगवंत ठाकुर निवासी छिदी कामथ के विरुद्ध आबकारी एक्ट में अपराध पंजीबद्ध कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया है आरोपी से पूछताछ की जा रही है आरोपी ने जुन्नारदेव से शराब लाना बताया है मामले में आबकारी विभाग से शराब का बैच नंबर मिलान कराया जा रहा है यदि शराब आबकारी ठेके की निकली तो ठेकेदार के खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी