छिन्दवाड़ा मध्यप्रदेश –
लंदन यूनिवर्सिटी की “प्योर सोल” संगोष्ठी में जैनदर्शन के सिद्धांतों पर चर्चा होगी इस चर्चा में भारत से जैन युवा फेडरेशन के तीन युवा शामिल होंगे जो यूनिवर्सिटी में जैन दर्शन पर अपने विचार रखेंगे
जैन युवा फेडरेशन के अंकुर शास्त्री, अच्युतकांत शास्त्री एवं जिनेश सेठ गुरुवार को भारत से लंदन के लिए रवाना होंगें
फेडरेशन के प्रांतीय मीडिया प्रभारी दीपकराज जैन ने बताया कि तीनों युवा विद्धान गुरुवार 13 अप्रैल को लंदन के लिए रवाना होंगे जो जैनदर्शन के विविध विषयों पर अपने शोध पत्र संगोष्ठी में प्रस्तुत करेंगे इस संगोष्ठी में अंकुर शास्त्री द्वारा 16 वीं सदी के जैन संत आचार्य तारण स्वामी के जीवन दर्शन और भारतीय दर्शन में उनके योगदान पर शोध पत्र प्रस्तुत करेंगे। जिनेश सेठ आचार्य कुंदकुंददेव द्वारा रचित ग्रंथराज समयसार पर अपना शोध पत्र पढ़ेंगे। अच्युतकांत शास्त्री द्वारा जैनदर्शन के प्रमुख सिद्धांत निमित्त उपादान को लेकर शोध पत्र पेश किया जाएगा
यह प्रथम अवसर है जब विश्व स्तरीय संगोष्ठी में दुनिया के विभिन्न देशों से अनेक विद्वान लंदन यूनिवर्सिटी पहुंच रहे हैं। इस दौरान संगोष्ठी में जैन आचार, संस्कृति एवं आहार पर भी प्रायोगिक सत्र होंगे। जो जैन दर्शन के व्यवहारिक पक्ष को प्रस्तुत करेंगे। मध्यप्रदेश से अंकुर शास्त्री अकेले हैं जो संगोष्ठी में भाग ले रहे हैं अंतरराष्ट्रीय स्तर पर यह संभवतः पहली बार है जब तारण स्वामी के जीवन दर्शन पर विमर्श होगा। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, स्वास्थ्य मंत्री प्रभुराम चौधरी, खेल एवं युवा कल्याण मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया ने इस उपलब्धि के लिए अंकुर शास्त्री सहित सभी प्रतिभागी को शुभकामनाएं दीं हैं।
अंकुर शास्त्री, जिनेश सेठ एवं आच्युतकान्त शास्त्री तीनों युवा विद्वान पीएचडी कर रहे हैं शोध एवं अनुसंधान के क्षेत्र में कार्य करने के लिए रुचिवंत हैं जो अखिल भारतीय जैन युवा फेडरेशन सहित सकल जैन समाज के लिए गौरव की बात है।
तीनों युवा विद्धानों की उपलब्धि पर सकल जैन समाज के साथ सकल तारण तरण दिगम्बर जैन समाज, दिगम्बर जैन मुमुक्षु मण्डल, पण्डित टोडरमल स्मारक ट्रस्ट, अखिल भारतीय जैन युवा फेडरेशन, तारण तरण युवा परिषद एवं नवयुवक मंडल, सर्वोदय अहिंसा सहित विभिन्न संगठनों और संस्थाओं द्वारा शुभकामनाएं प्रेषित प्रतिभागियों को प्रोत्साहित किया गया है।