लोकायुक्त का छापा: बैतूल के एकलव्य विद्यालय में “शिक्षक” डेढ़ लाख की रिश्वत लेते पकड़ाया
लोकायुक्त ने शिक्षक के सहयोगी गार्ड को भी किया अरेस्ट
♦बैतूल मध्यप्रदेश-
बैतूल जिले में “लोकायुक्त” पुलिस ने एक “शिक्षक”को डेढ़ लाख की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। स्कूल के लिए खरीदे जाने वाले सामान के लिए सप्लायर से शिक्षक कमीशन ले रहा था। लोकायुक्त की टीम ने शिक्षक के साथ स्कूल के गार्ड को भी पकड़ा है जो उसका सहयोगी था बैतूल के शाहपुर में जनजातीय विभाग के एकलव्य रेसिडेंशियल स्कूल में भोपाल की लोकायुक्त टीम ने छापा मारकर चल रही रिश्वतखोरी का यह पर्दाफाश किया है।
स्कूल में शिक्षक “इंद्रमोहन तिवारी” को लोकायुक्त ने डेढ़ लाख की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ा है। शिक्षक भोपाल के एक सप्लायर से यह रिश्वत ले रहा था। स्कूल के लिए खरीदे जाने वाली सामग्री में शिक्षक का 10 परसेंट कमीशन तय था। यहां एकलव्य रेसिडेंशियल स्कूल की मैस के लिए सामान खरीदा जा रहा था। शिक्षक ने सप्लायर से साढ़े पांच लाख की रिश्वत मांगी थी।
सरकारी विभागों में उपकरण और सामग्री सप्लाई करने वाले ट्रेडिंग एजेंसी से शिक्षक ने 10% कमीशन मांगा था। सप्लाई के भुगतान के लिए 4 लाख और मैस संचालन के लिए डेढ़ लाख रुपए कमीशन के तौर पर मांगे थे। सप्लायर ने इसकी शिकायत लोकायुक्त को की थी। सप्लायर आलोक कुमार सिंह ने रिश्वत मांगे जाने को लेकर प्राथमिक शिक्षक इंद्र मोहन तिवारी और उसके साथी गार्ड गुल्लू सिंह की लिखित शिकायत की थी।
जिसे लोकायुक्त की टीम ने जाल बिछाकर स्कूल में शिक्षक औरर उसके साथी गार्ड को रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा है। शिक्षक इंद्रमोहन तिवारी पहले भी भ्रष्टाचार के मामलों में स्कूल में विवादित बताए गए हैं। लोकायुक्त ने दोनो के विरुद्ध भ्र्ष्टाचार निरोधी अधीनियम में अपराध दर्ज कर विवेचना में लिया है। एकलव्य स्कूल आवासीय है। जिसमे छात्रावास का संचालन होता है। स्कूल में पहली से लेकर बारहवीं कशा तक “सी बी एस ई” पैटर्न पर शिक्षा दी जाती है।