देर रात घेराबंदी कर सौसर पुलिस ने पकड़े सागौन के तस्कर, तीन आरोपी अरेस्ट, दो वाहन सहित तीन लाख की सागौन जब्त
मोहगाँव के देवी गांव के जंगल से महाराष्ट्र के सावनेर ले जा रहे थे सागौन

♦छिन्दवाड़ा मध्यप्रदेश-
छिन्दवाड़ा का “सौसर” रेत की “तस्करी” का बड़ा अड्डा तो है ही अब यहाँ माफिया जंगलों से ” सागौन” की तस्करी भी कर रहा है। पुलिस ने यहां मोहगाँव मार्ग पर तीन सागौन तस्करों को पकड़ा है। तस्कर टाटा 407 वाहन से आधी रात को ग्राम देवी के जंगल से सागौन ढो रहे थे। पुलिस ने तीनों तस्करों को अरेस्ट कर तीन लाख कीमत के “सागौन” लठ्ठे सहित 407 वाहन और एक मारुति स्विफ्ट कार जब्त की है।
पुलिस ने बताया कि रविवार की देर रात की सूचना पर तत्काल “टीम” बनाकर घेराबंदी की गई तब मोहगाँव मार्ग पर टाटा 407 वाहन क्रमांक एम पी- 19 जी ए -0750 और कार एम एच- 49 बी 9970 को रोका गया तब कार का चालक “कार” से उतरकर फरार हो गया वही 407 वाहन में सागौन के 54 लठ्ठे पाए गए।
पुलिस ने 407 वाहन से “लठ्ठे” बरामद कर वाहन में सवार मोहगाँव के बाबू तौफीक खान और राम किसन मसराम को अरेस्ट कर दोनो वाहन जब्त कर लिए आरोपियों को थाना लाकर पूछताछ के बाद “कार” छोड़कर भागे आरोपी आवेश खान सौसर को भी अरेस्ट कर लिया गया है।
सौसर के थाना प्रभारी बलवंत सिंह कौरव ने बताया कि एस पी विनायक वर्मा , ए एस पी ए पी सिंह और एस डी ओ पी डी वी एस नागर को तत्काल सूचना देकर मार्गदर्शन लेकर रात में ही टीम ” तस्करों” की सर्चिंग में निकली और बड़ी सफलता हासिल की है। तीनो आरोपियों के खिलाफ वन उपज व्यापार अधीनियम की धाराओं में अपराध कायम कर मामला कोर्ट में पेश किया गया जहां से आरोपियों को जिला जेल भेज दिया गया है। साथ ही वन विभाग को भी सूचना देकर अलर्ट किया गया है।
पुलिस ने बताया कि आरोपी सागौन को 407 वाहन में लादकर सौसर से महाराष्ट्र के सावनेर ले जा रहे थे। कार चालक आगे चल रहा था और सागौन से लदा वाहन पीछे चल रहा था। कार्रवाई टीम में थाना प्रभारी बलवंत कौरव, ए एस आई प्रहलाद बैरागी, प्रधान आरक्षक ब्रजकिशोर, आरक्षक अखिलेश,मनीष,और प्रकाश कुमरे शामिल थे।