मोहखेड़ – उमरानाला मार्ग पर बिना फिटनेस दौड़ रही दो यात्री बस जब्त, तीन वाहनो पर ठोंका जुर्माना
छिन्दवाड़ा आर टी ओ का मार्गो पर चल रहा चेकिंग अभियान

♦छिन्दवाड़ा मध्यप्रदेश-
छिन्दवाड़ा- जबलपुर मार्ग पर “एस एम टी”ट्रेवल्स की बस में “आग” की घटना के बाद आर टी ओ छिन्दवाड़ा ने यात्री और स्कूल बसो की चेकिंग का अभियान एक बार फिर शुरू कर दिया है। मंगलवार को उमरानाला और मोहखेड मार्ग की चेकिंग में दो यात्री बस को परमिट शर्तो के “उलंघन” और “फिटनेस” ना पाए जाने पर जब्त कर लिया गया है वही तीन अन्य वाहनों पर मोटर यान अधिनियम में जुर्माना ठोंका गया है।
आर टी ओ के उड़न दस्ते ने मोहखेड मार्ग पर दौड़ रही बिना फिटनेस की दो बस जब्त की है। इन बसों को आर टी ओ कार्यालय में खड़ा करवा दिया गया है और वाहन मालिकों को नोटिस दिया गया है। इनमे मातृ छाया ट्रेवल्स की बस क्रमांक एम पी 41 पी 0520 और सूरज ट्रेवल्स की बस नंबर एम पी 28- पी 0143 को जब्त किया गया है। दोनो बसे आउट ऑफ फिटनेस थी जिससे यात्रियों को असुरक्षा हो सकती है। इसके अलावा इसी मार्ग पर सवारियां ले जा रहे अन्य तीन वाहनो पर मोटर यान अधीनियम में 5 हजार 300 रुपए का जुर्माना लगाया गया है साथ ही वाहन मालिकों को ताकीद भी किया गया है।
आर टी ओ मनोज तिहनगुरिया ने बताया कि सुप्रीम कोर्ट की गाइड लाइन के अनुसार वाहनों में कमिया पाए जाने उन्हें वाहन मे सुधार कार्य के लिए कहा गया है। परमिट की शर्तों के उलंघन और फिटनेस ना पाए जाने पर चलानी कार्यवाही की जा रही है।
बस संचालको के यात्रियों से बलपूर्वक अधिक किराया लेने और क्षमता से अधिक सवारी बसों मे बैठाने, वाहनों मे किराया सूची नहीं लगाने सहित सी एम हेल्प लाइन में मिल रही शिकायतो के आधार पर परिवहन जांच दल द्वारा सवारी बसों की फिटनेस सम्बंधित वाहन की बारीकी से जाँच का अभियान चलाया जा रहा है। जिन वाहनों के दस्तावेज मे और वाहनों मे खामिया पाई जा रही है उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा रही है।
अमरवाड़ा में स्कूल बस सहित मैजिक वाहन जब्त..
आर टी ओ जांच दल ने अमरवाड़ा में चेकिंग के दौरान एक “स्कूल बस” सहित टाटा मैजिक वाहन जब्त किया है। दोनो वाहन “थाना” अमरवाड़ा में खड़े करवा दिए गए हैं। स्कूल बस क्रमांक एम पी 28 पी 0671 बिना परमिट और फिटनेस के पाई गई वही टाटा मैजिक वाहन नंबर एम पी 28 डी 2630 में क्षमता से ज्यादा बच्चो को बिठाया गया था। दोनो वाहन जब्त कर स्कूल संचालक और वाहन मालिक को नोटिस दिए गए हैं। स्कूल बस और वाहन के लिए संचालक नियमो के पालन के बिना वाहनो का संचालन करते पाए गए तो उनके खिलाफ भी विभाग सख्त कार्रवाई करेगा। कार्रवाई के मामले में छिन्दवाड़ा के विविध मार्गो पर लगातार चेकिंग के अभियान चलाए जा रहे हैं।। इनमे स्टाफ के साथ ही उड़न दस्ता का भी “गठन” विभाग ने किया है।