यज्ञ सम्राट छिन्दवाड़ा के नोनिकला आश्रम के महंत कनक बिहारी महाराज का सड़क हादसे में नरसिंहपुर के पास निधन
कार पलटने से सहयोगी विश्राम रघुवंशी की भी गई जान ,घायल ड्राइवर का चल रहा उपचार

छिन्दवाड़ा मध्यप्रदेश-
यज्ञ सम्राट छिन्दवाड़ा के कनक बिहारी महाराज का सोमवार की सुबह नरसिंहपुर के पास सड़क दुर्घटना में निधन हो गया है महाराज प्रयागराज से लौट रहे थे हादसे में सनातन धर्म की एक बड़ी हस्ती छिन्दवाड़ा से छिंन गई है महाराज श्री का छिन्दवाड़ा की चौरई तहसील के नोनिकला गांव में करीब 30 एकड़ में फैला लंबा – चौड़ा आश्रम है जहां वे अपने शिष्यों को यज्ञ शास्त्र में पारंगत करते थे महाराज श्री ने यहां भगवान श्री राम का भव्य मंदिर भी बनवाया है जिसे कनक भवन नाम दिया गया है भारत वर्ष में महाराज श्री को यज्ञ सम्राट के नाम से जाना जाता था यह उपाधि उन्हें जूना अखाड़ा ने दी थी
जानकारी के अनुसार महंत कनक बिहारी महाराज प्रयागराज में थे जहां से अपने छिन्दवाड़ा आश्रम लौट रहे थे कि सोमवार को सुबह करीब आठ बजे नरसिंहपुर में सगरी गांव के पास उनका वाहन पलटने से दुर्घटना हो गई नरसिंहपुर नेशनल हाईवे 44 पर हुए इस सड़क हादसे में कनक बिहारी महाराज और उनके एक शिष्य विश्राम रघुवंशी की मौत हो गई है उनका ड्राइवर रूपलाल घायल है। उसे अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है महाराज की बोलेरो गाड़ी में तीन लोग सवार थे उनकी कार एक बाइक सवार को बचाने के चक्कर में आउट ऑफ कंट्रोल होकर पलट गई
महंत कनक बिहारी महाराज ने अयोध्या राम मंदिर निर्माण में एक करोड़ से अधिक की राशि दान दी थी उन्होंने फरवरी 2024 में अयोध्या में श्रीराम यज्ञ 9009 कुंडीय करने का संकल्प लिया था। जिसमे यजमान रघुवंशी समाज को बनाए जाने का संकल्प था रघुवंश शिरोमणि 1008 महंत कनक बिहारी दास के नाम से प्रसिद्ध महाराज का जन्म विदिशा जिले के नटेरन तहसील के खैराई गांव में हुआ था। लोग इन्हे रघुवंशी समाज के राष्ट्रीय संत के रूप में भी पहचानते थे। महंत कनक बिहारी दास का एक आश्रम उनके जन्मस्थान पर और दूसरा बड़ा आश्रण छिन्दवाड़ा के लोनी कलां में है

















