छिन्दवाड़ा से चलेगी लखनऊ-जबलपुर सुपरफास्ट ट्रेन
दक्षिण-पूर्व मध्य रेलवे ने रेलवे बोर्ड को भेजा प्रस्ताव

सप्ताह में 3 दिन मंडला से और 4 दिन छिन्दवाड़ा से चलाने का प्रस्ताव
मुकुन्द सोनी छिन्दवाड़ा-लखनऊ-जबलपुर सुपरफास्ट ट्रेन छिन्दवाड़ा से होकर चलेगी दक्षिण-पूर्व मध्य रेलवे एस ई सी आर ने यह प्रस्ताव रेलवे बोर्ड को भेजा है एस ई सी आर ने अपने प्रस्ताव में इस सुपर फास्ट ट्रेन को सप्ताह में चार दिन छिंदवाड़ा और तीन दिन मंडला से चलाने के लिए दिन और समय भी तय कर दिया है रेलवे बोर्ड की मंजूरी मिलते ही यह सेवा शुरू होगी सुपर फास्ट ट्रेन सेवा से मंडला,सिवनी और छिन्दवाड़ा तीनो जिले के यात्रियों को इस नई ट्रेन के साथ नई यात्री सुविधा मिलेगी
प्रस्ताव के अनुसार लखनऊ-जबलपुर सुपर फास्ट ट्रेन जबलपुर नैनपुर,सिवनी होते हुए छिन्दवाड़ा आएगी और फिर छिन्दवाड़ा से वापस सिवनी, नैनपुर ,जबलपुर होते हुए लखनऊ जाएगी ट्रेन के चलने से छिन्दवाड़ा उत्तरप्रदेश की राजधानी लखनऊ से भी जुड़ जाएगा अभी यह सुपरफास्ट ट्रेन क्रमांक 15205-15206 लखनऊ;जबलपुर के बीच सेवा देती है जिसे अब छिंदवाड़ा तक बढ़ाने स्वयं एस ई सी आर ने कदम बढ़ाया है
एस ई सी आर के तय समय के अनुसार यह ट्रेन क्रमांक 15205 लखनऊ से सुबह 5.30 बजे जबलपुर पहुचने के बाद सुबह 6 बजे जबलपुर से रवाना होकर 8.30 बजे नैनपुर पहुँचेगी नैनपुर से सुबह 9.15 बजे रवाना होकर 10.40 पर सिवनी और फिर 12.30 बजे छिंदवाड़ा रेलवे स्टेशन आएगी
छिन्दवाड़ा रेलवे स्टेशन से ट्रेन क्रमांक 15206 लखनऊ-जबलपुर सुपरफास्ट दोपहर 1.30 बजे रवाना होकर 2.55 पर सिवनी,4.30 पर नैनपुर,और 7.30 पर जबलपुर पहुँचेगी ट्रेन की साफ -सफाई औऱ वाटरिंग छिंदवाड़ा रेलवे स्टेशन पर होगी
अमरावती से मुम्बई और नरखेड़ से हैदराबाद का भी है प्रस्ताव
दक्षिण-पूर्व मध्य रेलवे ने लखनऊ-जबलपुर सुपरफास्ट ट्रेन को छिन्दवाड़ा तक बढ़ाने के अलावा और दो ट्रेन को भी छिंदवाड़ा तक चलाने का प्रस्ताव तैयार किया है इनमे अमरावती से मुम्बई और नरखेड़ से हैदराबाद ट्रेन के लिए भी प्रस्ताव तैयार किए है एस ई सी आर की योजना करीब आधा दर्जन ट्रेन को छिन्दवाड़ा से चलाने की योजना है इनमे –
-
ट्रेन न. 12112 अमरावती-मुंबई को वाया आमला परासिया से छिन्दवाडा
-
ट्रेन न. 17642 नरखेड़-काचेगूडा एक्सप्रेस.हैदराबाद को वाया आमला परासिया से छिन्दवाडा
-
ट्रेन न. 12296 दानापुर बेंगलोर संघमित्रा एक्सप्रेस को मार्ग परिवर्तित कर जबलपुर नैनपूर सिवनी छिन्दवाडा नागपुर
-
ट्रेन न. 12183 भोपाल प्रतापगद एक्सप्रेस को इटारसी आमला परासिया के रास्ते छिन्दवाडा
-
ट्रेन न. 18237 कोरबा अमृतसर छत्तीसगड़ एक्सप्रेस को गोंदिया- नैनपुर सिवनी छिन्दवाडा परासिया आमला तक करने का प्रस्ताव है