फरार बन्दी मामले में पुलिस गार्ड सहित जेल प्रहरियों को नोटिस
10 दिन बाद पुलिस टीम ने गांगीवाड़ा के पास घेराबंदी कर पकड़ा
फरार बन्दी वापस जा रहा था अपने गांव पायली..
छिन्दवाड़ा-छिन्दवाड़ा के जिला अस्पताल के जेल वार्ड से फरार हत्या के आरोप के बंदी को 10 दिन बाद पुलिस ने बुधवार को गांगीवाड़ा में धर दबोचा है बंदी पुलिस को चकमा देकर अपने घर पायली गांव जाने की फिराक में था इसी दौरान गांगीवाड़ा- बीजागोरा मार्ग पर पकड़ा गया है
इस मामले में अब जिला पुलिस प्रशासन ने अस्पताल ड्यूटी में तैनात रहे पुलिस गार्ड और जेल प्रशासन ने जेल प्रहरियों को नोटिस देकर जवाब सहित हाजिर किया है जिला अस्पताल के जेल वार्ड में पुलिस की एक चार की गार्ड सहित दो जेल प्रहरी तैनात थे जिन्हें चकमा देकर बंदी मुकेश सल्लाम वार्ड के बाथरूम की खिड़की की कांच निकालकर पाइप से नीचे उतरकर चलता बना था उस समय ड्यूटी पर चार पुलिस कर्मी मदनपाल,राजेन्द्र सिरसाम, राहुल चौधरी,प्रदीप सोनारे, सत्यप्रकाश तैनात थे इनमे राहुल औऱ राजेन्द्र जेल प्रहरी है घटना 5 दिसम्बर रात्रि करीब 8 बजे की थी किन्तु ड्यूटी गार्ड ने रात करीब डेढ़ बजे वरिष्ठ अफसरों को सूचना दी थी कि बंदी फरार हो गया है अस्पताल के सीसीटीवी कैमरे बंद होने से भी पुलिस को तत्काल कोई मदद नही मिली थी पुलिस फरार बन्दी की सर्चिंग में थी और उसकी पतासाजी पर 10 हजार का इनाम भी घोषित किया गया था एस पी विवेक अग्रवाल ने बताया कि पुलिस कर्मियों की लापरवाही मामले की जांच कराई जा रही है रिपोर्ट आने के बाद विभागीय कार्रवाई तय होगी
पुलिस से बचने गांवो में घूमता रहा करता रहा मजदूरी..
पुलिस फरार बंदी की तलाश में उसके संभावित ठिकानों पर सर्च कर रही थी इधर बन्दी पैदल ही सोनपुर, बीसापुर, होते हुए जाम साँवली तक जा पहुंचा था यहाँ एक संतरा बागान में पांच दिन मज़दूरी कर उसने कुछ नगद रुपये भी जुटाए थे और यहां से काटोल भाग गया था सिटी एस पी प्रियंका पांडेय ने बताया कि हमे फरार बंदी के काटोल जाने की खबर थी पुलिस उसकी मिल रही लोकेशन के आधार पर सर्च कर रही थी काटोल महाराष्ट्र से वह अपने गांव पायली आने वाला था जिसके लिए ट्रेन से नागपुर से आमला और आमला से परासिया ख़िरसाडोह तक आया था यहां पुलिस को देख वह भागा और इसी दौरान पुलिस टीम ने उसे गांगीवाड़ा-बीजागोरा मार्ग पर पकड़ लिया कोतवाली पुलिस ने फरार बन्दी के खिलाफ धारा 224 भादवि में अपराध दर्ज किया था
इनका रहा योगदान ..
फरार बन्दी को पकड़ने में एस पी विवेक अग्रवाल और सिटी एस पी प्रियंका पांडेय के एक्शन प्लान में अलग-अलग पुलिस टीम ने सर्चिंग की थी फाइनल एक्शन में परासिया थाना प्रभारी प्रतीक्षा मार्को आरक्षक फूलभान, आरक्षक मंगल टेकाम, रुमन युवराज, उपनिरीक्षक महेंद्र भगत , नितिन, मोहित, सागर मसकोले की महत्वपूर्ण भूमिका रही। आरोपी के खिलाफ देहात थाना में अपराध क्रमांक 322/22 धारा 302 भादवि का मामला दर्ज है भविष्य में जमानत ना मिल पाने के डर से वह फरार हुआ था