मध्यप्रदेश गृह विभाग ने किए 12 आई जी के तबादले
मकरंद देउस्कर भोपाल की जगह अब इंदौर कमिश्नर
-
भोपाल और इंदौर के पुलिस कमिश्नर बदले
-
संभागों को आईजी का भी ट्रांसफर
भोपाल मध्यप्रदेश –
मध्यप्रदेश में 12 सीनियर आईपीएस अधिकारियों का तबादला किए गए है इनमे भोपाल और इंदौर के पुलिस कमिश्नर भी बदल दिए गए हैं दोनों संभाग में पुलिस कमिश्नर प्रणाली लागू है इसके साथ ही कई संभागों को आईजी भी बदले गए हैं गृह विभाग ने पुलिस कमिश्नर मकरंद देउस्कर का तबादला इंदौर और इंदौर के पुलिस कमिश्नर हरिनारायण चारी मिश्र का तबादला भोपाल किया है होशंगाबाद और सागर जोन के आईजी भी बदल दिए गए हैं।पुलिस मुख्यालय भोपाल में पदस्थ एडीजी योगेश मुद्गल को एडीजी तकनीकी सेवाएं बनाया गया है। जी अखेतो सेमा एडीजी जेल बने हैं जोन की आईजी दीपिका सूरी का भी तबादला हो गया है। उनकी आईजी प्रशासन पुलिस मुख्यालय के रूप में पोस्टिंग हुई है। 2001 बैच के आईपीएस अधिकारी प्रमोद वर्मा सागर जोन के आईजी बनाए गए हैं। इसके साथ ही अभय सिंह आईजी भोपाल देहात जोन के बने हैं इरशाद वली होशंगाबाद जोन के नए आईजी होंगे सुशांत कुमार सक्सेना चंबल जोन के आईजी होंगे