हर्रई के आचकुण्ड धाम जाएंगे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ,तैयारियों को लेकर भाजपा जिलाध्यक्ष विवेक साहू ने किया दौरा
जिले भर के आदिवासी और वनवासियों की आस्था का केंद्र है आचलकुण्ड

छिन्दवाड़ा मध्यप्रदेश –
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह छिन्दवाड़ा में आदिवासियों की आस्था के सबसे बड़े केंद्र हर्रई के आचलकुण्ड दरबार जाएंगे यहां वे दरबार मे मत्था टेकेंगे और दादा से मुलाकात भी करेंगे उनके प्रस्तावित दौरे को लेकर भाजपा के जिला अध्यक्ष विवेक साहू बंटी गुरुवार को आचलकुण्ड पहुंचे उन्होंने दादा से आशीर्वाद लिया और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के 25 मार्च को आगमन की जानकारी भी दी साथ ही उनके दौरे को लेकर बैठक कर तैयारियो और व्यवस्था पर चर्चा की है
केंद्रीय मंत्री छिन्दवाड़ा प्लेन से आएंगे और फिर हेलीकाप्टर से आचलकुण्ड पहुंचेंगे आचलकुण्ड हर्रई वनांचल क्षेत्र में स्थित है यहां मन्दिर में दादा की अखंड ज्योत प्रज्ज्वलित है अमरवाड़ा और हर्रई ही नही यह पूरे जिले के आदिवासियों ,वनवासियों की आस्था का केंद्र है छिन्दवाड़ा आदिवासी बाहुल्य जिला है ऐसा कहा जाता है कि सही गणना हो जाए तो छिन्दवाड़ा लोक सभा सीट ही आदिवासी वर्ग के लिए आरक्षित होना चाहिए था केंद्रीय मंत्री अमित शाह का इस आदिवासी अंचल का दौरा छिन्दवाड़ा में किसी बड़ी राजनीति की ओर इशारा कर रहा है उनका छिन्दवाड़ा दौरा ही आदिवासी हितों के मन्थन के लिए है यह तो तय ही है कि छिन्दवाड़ा को लेकर भाजपा बड़ी रणनीति पर है किन्तु यह रणनीति क्या है इसका खुलासा समय आने पर ही होगा बताया गया कि केंद्रीय गृह मंत्री का कार्यक्रम स्वतंत्रता संग्राम सेनानी बादल भोई के जन्म स्थल ग्राम तीतरा जाने के साथ ही 34 करोड़ की लागत से बन रहे आदिवासी म्यूजियम के लोकार्पण सहित पातालकोट और देवगढ़ जाने का भी था जिसे छिन्दवाड़ा में बड़ी आम सभा के चलते शार्ट आउट कर दिया गया है
आचलकुण्ड दौरे में भाजपा जिला अध्यक्ष विवेक साहू बंटी के साथ लोक सभा विस्तारक अशोक यादव ,पिछले ,लोकसभा चुनाव में करीब साढ़े पांच लाख वोट हासिल कर चुके नत्थन शाह कवरेती ,वरिष्ठ नेता शेषराव यादव , महामंत्री टीकाराम चंद्रवंशी ,अरविंद राजपूत सहित पार्टी के आदिवासी नेता एवं प्रमुख पदाधिकारी मौजूद थे