पुरानी पेंशन बहाली के मुद्दे पर छिन्दवाड़ा में 61 कर्मचारी संगठनों ने किया सामूहिक प्रदर्शन
कलेक्ट्रेट के सामने दिया धरना ,निकाली रैली ,सरकार के नाम दिया ज्ञापन
छिन्दवाड़ा मध्यप्रदेश –
पेंशन बहाली की मांग को लेकर रविवार को कर्मचारियों ने रविवार को जिला मुख्यालय में रैली निकाली और मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन जिला प्रशासन को सौंपा है इस- बड़े प्रदर्शन में जिले भर के 5 हजार से ज्यादा कर्मी शामिल हुए जिले के 63 कर्मचारी संगठन ने नेशनल मूवमेंट फॉर ओल्ड पेंशन स्कीम मध्य प्रदेश के संयुक्त आह्वान पर यह प्रदर्शन किया
पुरानी पेंशन बहाली के लिए पूरे भारतवर्ष में 16 अप्रैल को प्रदर्शन किया गया है जिला मुख्यालय में कर्मियों ने दोपहर 12 बजे से 4बजे तक कलेक्ट्रेट के सामने मैदान में धरना प्रदर्शन और आम सभा की इसके बाद रैली निकाली रैली बस स्टैंड फव्वारा चौक होते हुए कलेक्ट्रेट पहुंची जहां यूनियन ने अपनी मांगों का ज्ञापन एस डी एम अतुल सिंह को दिया
रैली में कर्मियों ने पुरानी पेंशन बहाल करो, एक ही मांग ,पुरानी पेंशन और हम सब एक हैं वोट फॉर पुरानी पेंशन के नारे लगाए संयुक्त मोर्चा के जिला अध्यक्ष सतीश गोंडाने,नेशनल मूवमेंट फॉर ओल्ड पेंशन स्कीम के जिलाध्यक्ष विनोद डेहरिया, रमेश पाटिल, श्याम कावेरी हेमंत चांद प्रमोद शर्मा, डॉक्टर एम के मौर्य राजीव कुरेशी सजीर कादरी राजेश जैन दीपक भारती मालती सिंगारे साधना राजोरिया राजेश साहू विनोद बालसराफ अशरफ खान ने कर्मियों की सभा को संबोधित किया इसके पूर्व भी मोर्चा पेंशन बहाली सहित अन्य मांगों को लेकर अनेक बार प्रदर्शन कर चुका है राज्य शासन ने इस संबंध ने अब तक कोई निर्णय नही लिया है जबकि छत्तीसगढ़ सहित देश के दर्ज्जन भर राज्यों में पुरानी पेंशन योजना लागू है इस मामले में पूर्व सी कमलनाथ ने घोषणा की है कि प्रदेश में कांग्रेस की बनने पर पुरानी पेंशन को बहाल किया जाएगा