ChindwaraMetro City Mediaछिन्दवाड़ामध्यप्रदेश

छिन्दवाड़ा में सांसद कप क्रिकेट : 29 फरवरी को फाइनल में आएंगे इंडिया क्रिकेट टीम के स्पिनर हरभजन सिंह, विजेता टीम और खिलाड़ियों को देंगे पुरुस्कार

विजेता टीम को 1लाख 11 हजार और मैन आफ द मैच को पल्सर बाइक

Metro City Media

♦छिन्दवाड़ा मध्यप्रदेश –

छिन्दवाड़ा सिटी के प्रियदर्शनी क्रिकेट मैदान में एक फरवरी से चल रही सांसद कप क्रिकेट प्रतियोगिता अब फाइनल में पहुंचने को हैं। 29 फरवरी को यहां होने वाले फाइनल मैच में इंडियन क्रिकेट टीम के धुरन्धर खिलाड़ी हरभजन सिंह भज्जी मुख्य अतिथि होंगे। उनकी उपस्थिति में प्रतियोगित का फाइनल मैच खेला जाएगा साथ ही विजेता टीम और खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया जाएगा। इस अवसर पर पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ और सांसद नकुलनाथ भी मौजूद रहेंगे।हरभजन सिंह  भारत के अन्तरराष्ट्रीय क्रिकेट खिलाडी हैं। इंडियन प्रिमियर लीग के चेन्नई सुपर किंग्स तथा पंजाब राज्य क्रिकेट टीम के भूतपूर्व कप्तान  हैं।  स्पिन गेंदबाजी में निपुण हैं और टेस्ट मैचों में ऑफ-स्पिनर द्वारा सर्वाधिक विकेट लेने वाले दूसरे स्पिनर हैं।

प्रतियोगिता में दस जिलो की 36 टीमें शामिल हुई है। प्रतियोगिता में रविवार से क्वाटर फाइनल मैच खेले जाएंगे। 28 फरवरी को सेमी फाइनल और 29 फरवरी को फाइनल मैच होगा।  छिन्दवाड़ा का प्रियदर्शनी क्रिकेट मैदान कई मायनों में खास है। दिल्ली के फिरोजशाह कोटला मैदान की तर्ज पर इसे विकसित किया गया है। जिले के क्रिकेट खिलाड़ियों को तराशने के लिए यह मैदान बनाया गया है। यहां जिला क्रिकेट संघ खिलाड़ियों को एकेडमिक प्रशिक्षण देता है। मैदान में हर साल सांसद कप क्रिकेट प्रतियोगिता के आयोजन का यह चौथा वर्ष है। प्रतियोगिता के समापन पर यहां खिलाड़ियों को इंडियन क्रिकेट टीम के खिलाड़ियों से मिलने का मौका मिलता है। अब तक यहां इंडियन क्रिकेट टीम के खिलाड़ी भुवनेश्वर कुमार ,सुरेश रैना आ चुके हैं। इस बार जिला क्रिकेट संघ ने इंडियन क्रिकेट टीम के खिलाड़ी हरभजन सिंह भज्जी को आमंत्रित किया गया है।

जिला क्रिकेट संघ के मार्गदर्शन में सांसद कप क्रिकेट आयोजन समिति यह आयोजन हर साल करती है। आयोजन समिति में  अध्यक्ष-मनीष पांडे, उपाध्यक्ष- सचिन वानखेड़े ,सचिव- रिंकू नय्यर ,सहसचिव- एकलव्य यहके, अध्यक्ष जिला युवक कॉंग्रेस, उमेश चौहान- कार्यवाहक अध्यक्ष जिला युवक कॉंग्रेस
पिंचु बैस-अध्यक्ष ,युवक कांग्रेस विधानसभा छिन्दवाड़ा
टूर्नामेंट प्रभारी- अभिषेक वर्मा ,कोषाध्यक्ष- उज्ज्वल सूर्यवंशी सहप्रभारी-टीनू घारू, महामंत्री- बाबूलाल चौहान प्रचार मंत्री- अनिकेत त्रिपाठी ,टूर्नामेंट मंत्री- रोहित बैस है।मैच में अंपायर पवन गवाने  मोहित श्रीवास  हिमांशु त्रिपाठी,अंकित जैसवाल  सहित अन्य वरिष्ठ खिलाड़ी हे। रेफरी  की भूमिका में असलम खान रहे। स्कोरर डीके रॉय चौधरी अभय मालवी  और कोमेंट्रेटर श्रांत चन्देल  हिमांशु जायसवाल है।

अध्यक्ष मनीष पांडेय ने बताया कि सांसद कप-2024 क्रिकेट टूर्नामेंट विजेता टीम को  1लाख 11 हजार 111 रुपये नगद और  ट्रॉफी दी जाएगी। साथ ही उपविजेता टीम को 55 हजार 555 रुपये नगद और  ट्रॉफी मिलेगी। समीति ओवर आल मैच में चयनित उत्कृष्ट क्रिकेटर को भी सम्मान देगी। इसमे  मैन ऑफ द टूर्नामेंट को बजाज पल्सर बाइक दी जाएगी। इसके अलावा अन्य कैटेगिरी में भी खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया जाएगा।बेस्ट बेटर, बेस्ट बॉलर,बेस्ट कीपर, बेस्ट ऑल राउंडर, बेस्ट फील्डर, खिलाड़ियों को  पुरुस्कार में  स्पोर्ट्स सायकल दी जाएगी।

उन्होंने बताया कि  सांसद कप क्रिकेट सांसद नकुल नाथ  की प्रेरणा और मार्गदर्शन मे आयोजित होता है। मैच में थर्ड अंपायर रनआउट एव स्टांपिंग के एकदम सटीक निर्णय के लिए डीआरएस लागू है। साथ ही क्रीक हीरोज ऐप व youtube पर लाइव मैच स्टीमिंग भी हो रही है। मैच के दौरान ड्रिंक्स ट्रॉली के साथ ड्रिंक्स ब्रेक में  खिलाड़ियों के लिए एनर्जी ड्रिंक्स,फ्रूट्स,टॉफी की  व्यवस्था , मैच के बाद  खिलाड़ियों के लिए नाश्ता व भोजन के इंतजाम भी आयोजन समिति ने किए हैं। समिति ने प्रतियोगिता में शामिल  36 टीमो  के खिलाड़ियों को शानदार क्वालिटी की टी शर्ट निशुल्क दी है। मैच में लाइव रनिंग कॉमेंट्री की जा रही हैं।

 पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ और सांसद  नकुलनाथ 27 फरवरी  को आएंगे..

लोकसभा चुनाव की तैयारी को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ और सांसद नकुलनाथ 27 फरवरी को छिन्दवाड़ा आएंगे। 27 फरवरी को वे शहनाई लॉन में जिले के कार्यकताओं के सम्मेलन में शामिल होंगे। इसी दिन वे सिंगोड़ी – बिछुआ जाएंगे। 28 फरवरी को हर्रई, चांद, कामठा जाएंगे।29 फरवरी को नवेगांव, तामिया में कार्यकर्ता सम्मेलन में शामिल होने के बाद दोपहर तीन बजे प्रियदर्शिनी क्रिकेट मैदान पहुंचेंगे और इंडिया क्रिकेट टीम के खिलाड़ी हरभजन सिंह भज्जी के साथ सांसद कप क्रिकेट की विजेता टीम और खिलाड़ियों को पुरस्कृत करेंगे।


Metro City Media

Metro City Media

Chhindwara MP State Digital News Channel & Advertiser Editor-Mukund Soni Contact-9424637011

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker