यू एन शांति सेना से लेकर ए टी एस ,एस टी एफ और नक्सल क्षेत्र में सेवा दे चुके हैं छिन्दवाड़ा के नए एस पी मनीष खत्री
पदभार ग्रहण कर छिन्दवाड़ा में अपराध नियंत्रण को बताया प्राथमिकता , भिंड जिले के भी रह चुके हैं एस पी
♦छिन्दवाड़ा मध्यप्रदेश-
छिन्दवाड़ा के नए पुलिस कप्तान आई पी एस मनीष खत्री ने मंगलवार को कार्यभार ग्रहण कर लिया है। एस पी विनायक वर्मा ने उन्हें पदभार सौपा है। आई पी एस विनायक वर्मा अब सी बी आई आफिसर होंगे। मध्यप्रदेश शासन ने प्रतिनयुक्ति पर उन्हें दिल्ली भेजा है। छिन्दवाड़ा के नए एस पी मनीष खत्री 2012 बैच के आई पी एस है। मध्यप्रदेश में भिंड जिले के एस पी रहे हैं। इसके पूर्व वे इंदौर जिले में स्पेशल टास्क फोर्स के एस पी भी रहे हैं। राम नवमी में खरगौन जिले में भड़के दंगे को नियंत्रित करने उन्हें मध्यप्रदेश शासन ने एडिशनल एस पी बनाकर भी भेजा था। आई पी एस मनीष खत्री ने ए टी एस आतंकवाद विरोधी दस्ता में भी अपनी सेवाएं दी है। सिवनी जिले में आतंकवादियों को पकड़ने में उनकी बड़ी भूमिका थी। इतना ही नही नक्सल विरोधी ऑपरेशन में वे बालाघाट और बारासिवनी जिले में लंबे समय तक एस डी ओ पी रहे हैं। आई पी एस मनीष खत्री को लेकर सबसे बड़ी बात है कि उन्होंने विदेश में भी सेवाए दी है। भारत सरकार ने उन्हें संयुक्त राष्ट्र मिशन में अन्वेषक के रूप में कोसोवो भेजा था। युनाटेड नेशन की शांति सेना में सेवा पर उन्हें अवार्ड भी मिला है।
छिन्दवाड़ा एस पी का पदभार ग्रहण करने के बाद उन्होंने कहा कि जिले में अपराधो पर नियंत्रण ही उनकी पहली प्राथमिकता है। महिला और बच्चो सबंधी अपराध यदि पाए गए तो अपरधियों से सख्ती निपटा जाएगा। उन्हें सख्त से सख्त सजा दिलाई जाएगी। इसके साथ ही उन्होंने जिले में शांति और कानून व्यवस्था के लिए बेहतर कार्य करने, छिन्दवाड़ा पुलिस को हर चुनोती से निपटने में सक्षम करने यातायात प्रबंधन, सामुदायिक पुलिसिंग, नागरिक सुरक्षा के लिए बुद्धिमत्ता से कार्य करने की बात कही है।
पदभार अवसर पर आई पी एस विनायक वर्मा ने कहा कि छिन्दवाड़ा में कार्य करने का अनुभव अच्छा रहा। इस अवधि में विधानसभा के चुनाव शांतिपूर्वक हुए। अपराधों के नियंत्रण और अन्वेषण में सबका सहयोग मिला। उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश शासन ने मुझे प्रतिनयुक्ति पर भारत सरकार सी बी आई दिल्ली में सेवा देने का बड़ा अवसर दिया है।