पुलिया और सड़क बनने से गुरैया थोक सब्जी मंडी मार्ग का बदला नक्शा
निजी निर्माणों की संख्या तेजी से बढ़ी, बन रहे शॉपिंग मॉल और काम्प्लेक्स

-
नई पुलिया और सड़क बनने के बाद तेजी से बदल रहे हालात
-
बरसात में ट्रैफिक जाम की समस्या से हमेशा के लिए मिली निजात
♦छिन्दवाड़ा मध्यप्रदेश-
छिन्दवाड़ा सिटी की “गुरैया थोक सब्जी मंडी मार्ग शहर के व्यवसाय के लिए तेजी से विकसित हो रहा है। यहां मंडी तो मुख्य व्यवसाय का केंद्र है ही वही मार्ग के दोनो किनारों के जमीन के मालिक बैठे – बैठे ही “लखपति” बन रहे हैं। मार्ग बनने के बाद यहां जमीन की कीमतों में दो नही दस गुना इजाफा हो गया है। मार्ग पर बन रहे शॉपिंग मॉल और काम्प्लेक्स बता रहे हैं कि आने वाले समय मे यह मार्ग भी शहर का बड़ा व्यावसायिक मार्ग होगा। पहले यहां दो – दो पुलिया वाली सकरी सड़क और बरसात के दिनों में पुलिया के ऊपर पानी आते ही सड़क के दोनो ओर घंटो “यातायात जाम” की स्थिति के कारण ही शायद डेवलपमेंट रुका हुआ था। हाल ही में जब नगर निगम ने यहां की पुलिया और सड़क बनवाई है तब से यहां मार्ग पर निजी निर्माण की बाढ़ सी आ गई है। 5 मीटर चौड़ी सड़क को यहां 11 मीटर चौड़ा किया गया हैं वही जमीन से मात्र 5 फुट ऊंची पुरानी पुलिया के स्थान पर 15-15 फुट फुट ऊंची दो नई पुलिया बना दी गई है।
सड़क और पुलिया के ना बन पाने के कारण वर्षों से यहां मंडी होने के बाद भी हालात बदल नही रहे थे। नगर निगम ने सार्वजनिक समस्या समाधान के लिए सड़क का सर्वे कर पुलिया निर्माण सहित सड़क चौड़ीकरण का प्रस्ताव बनाकर बैठा था किंतु बजट की समस्या के चलते निर्माण रुका था। निगम को जब डेढ़ साल पहले मुख्यमंत्री अधोसरंचना विकास में इस सड़क के लिए तीन करोड़ से ज्यादा का बजट मिला तब निगम ने भी सड़क बनवाने में देर नही लगाई।
कलेक्टर बंगला से लेकर मंडी तक करीब एक किलोमीटर सड़क का दो बड़ी पुलिया सहित यहां कायाकल्प किया गया है। मंडी इस मार्ग का मुख्य व्यवसायिक केंद्र है। मंडी में रोज़ हजारो की संख्या में किसान, व्यापारी, चिल्हर सब्जी विक्रेताओं सहित आम जनों का आवागमन रहता है। रोज सुबह आठ बजे से दोपहर तीन बजे तक इस मार्ग पर “यातायात दवाब” बहुत अधिक रहता है।ट्रक ,टेक्टर, ऑटो के साथ ही मालवाहक और सवारी वाहनो का आवागमन सबसे ज्यादा रहता है। मंडी की इस नई सड़क ने अब सबकी राह आसान कर दी है साथ ही बरसात के दिनों में पुलिया पर पानी से “ट्रैफिक जाम” की समस्या भी अब हमेशा के लिए समाप्त हो गई है।