नगर निगम : लापरवाह उपयंत्री को नोटिस, दो कर्मियो का कटेगा वेतन,राजस्व वसूली पर फ़ोकस
कमिश्नर ने की निर्माण कार्यो की समीक्षा, तलघर बनाने वाले दुकानदारों पर भी गिरेगी गाज

♦छिन्दवाड़ा मध्यप्रदेश-
नगर निगम कमिश्नर राहुल सिंह ने गुरुवार को टी एल की बैठक में राजस्व वसूली बढ़ाने पर खासा ज़ोर दिया है। बैठक में उन्होंने राजस्व अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि दुकान किराया जमा ना करने वाले दुकानदारों को दुकानो में तालाबंदी करे। दुकान प्रीमियम जमा न करने वाले दुकानदारों के आवंटन निरस्त करे। लीज रेंट जमा न करने वाले लीजधारियो को नोटिस दे। संपत्ति कर और जलकर जमा न करने वाले भवन स्वामियों के नल कनेक्शन विच्छेद करने की कार्यवाही जारी रखे। संपत्ति कर जमा नही करने वाले भवन स्वामियों की संपत्ति कुर्क करने के लिए डिमांड नोटिस जारी करे। राजस्व वसूली का टारगेट पूरा करे। स्थिति के अनुसार निगम अभी अपनी वार्षिक वसूली का लक्ष्य में पिछड़ा है। मार्च की समाप्ति में मात्र दो माह का समय है और राजस्व टारगेट फिफ्टी परसेंट के पार भी नही हो पाया है।
बैठक में लापरवाह कर्मियों को कमिश्नर की फटकार का सामना भी करना पड़ा है। उन्होंने संजीवनी क्लीनिक का कार्य पूरा ना करने पर उपयंत्री राजवीर सिंह को नोटिस देने और प्रधानमंत्री आवास योजना के कार्यो में लापरवाही पर समीक्षा कर सबसे कम रिजल्ट वाले दो कर्मियों का एक सप्ताह का वेतन काटने के आदेश दिए हैं। बैठक में राजस्व वसूली, पी एम आवास योजना, संजीवनी क्लीनिक, , कायाकल्प अभियान, मुख्यमंत्री अधोसंरचना विकास के निर्माण के साथ ही अवैध कालोनी पर कार्रवाई की समीक्षा की गई है।
बैठक में कमिश्नर राहुल सिंह ने प्रधानमंत्री आवास योजना में राशि लेने के बाद भी भवन निर्माण प्रारंभ नही करने वाले हितग्राहियों के प्रकरण राशि की रिकवरी के लिए तहसीलदार के माध्यम से वसूली कराने के लिए हितग्राहियों के प्रकरण तहसील भेजने के निर्देश शाखा प्रभारी को दिए हैं। निर्माण कार्यों की समीक्षा में उन्होंने एसडीआरएफ, कायाकल्प अभियान, मुख्यमंत्री अधोसंरचना के कार्यो की प्रगति पर कार्यपालन यंत्री, जोन प्रभारियों और सहायक यंत्री को अधूरे कार्य मार्च तक की समय सीमा में पूरा कराने कहा है। साथ ही बिना अनुमति तलघर बनाने वाले दुकानदारों पर भी कार्रवाई के आदेश भी दिए हैं।
बैठक में जनसुनवाई, जन आकांक्षा पोर्टल, कलेक्टर टीएल, सीएम हेल्पलाइन, उत्तरा पोर्टल, महापौर हेल्पलाइन सहित निगम टीएल के लंबित प्रकरणों की भी उन्होंने समीक्षा की । बैठक में उपायुक्त कमलेश निरगुडकर, कार्यपालन यंत्री ईश्वर सिंह चंदेली सहित सभी विभाग प्रमुख अधिकारी ,शाखा प्रभारी सहित संबंधित कर्मचारी उपस्थित थे। सुबह 11 बजे से लगातार बैठक का यह दौर दोपहर दो बजे तक जारी रहा। कमिश्नर राहुल सिंह ने निगम के हर विभाग के कार्यो की समीक्षा कर प्रगति लाने के निर्देश दिए हैं।