शिकार की तलाश आया पेंच नेशनल पार्क का “बाघ” कुँए में गिरा, चौरई के ग्राम सिंगोड़ी पहुंचा फ़ॉरेस्ट अमला
गांव में बाघ के लगातार मूवमेंट होने की थी सूचना

Chhindwara Metro city News-
♦छिन्दवाड़ा मध्यप्रदेश-
पेंच नेशनल पार्क के बफर जोन से लगे चौरई के गांव सिंगोड़ी में एक किसान के खेत के कुंए में “बाघ” का शव मिला है। माना जा रहा है कि “बाघ” शिकार की तलाश में आया था और खेत के कुंए में जा गिरा जिससे उसकी मौत हो गई। गुरुवार की सुबह किसान जब अपने खेत पहुंचा तब कुंए में “बाघ” के शव को पानी में “उतराता” देखा। सूचना पर फ़ॉरेस्ट के अधिकारी मौके पर पहुंचे और मामले की जांच शुरू कर दी है।इस क्षेत्र में करंट लगाकर “बाघ” के शिकार की घटनाएं भी पहले हो चुकी है।
पेंच नेशनल पार्क के बफर जोन पूर्व वन मण्डल के क्षेत्र में चौरई तहसील के ग्राम सिंगोड़ी की यह घटना है। इस क्षेत्र में “बाघ” का मूवमेंट बना रहता है। यहां “चीतल” की संख्या भी काफी है। ऐसे में बाघ शिकार के लिए गांव के किनारे जंगल में दौड़ लगाते हैं। संभवत यह बाघ भी शिकार की तलाश में आया था और कुएं में जा गिरा। कुंआ काफी बड़ा और गहरा है। ऐसे में बाघ को निकलने का कही कोई रास्ता ही नही मिला और चोट लगने से वह पानी मे ज्यादा देर टिक भी नही पाया। बताया गया कि दो दिन से कुँए में बाघ का यह शव उतरा रहा था। किसान शिशुपाल रंघुवंशी ने गुरुवार की सुबह अपने खेत के कुएं में झांका तो बाघ का शव उतरा रहा था। किसान ने रेंजर हीरालाल को खबर दी और रेंजर ने महकमे के वरिष्ठ अधिकारियी को घटना के बारे में बताया। खबर लगने के बाद सी सी एफ , डी एफ ओ सहित पेंच नेशनल पार्क के अधिकारी घटना स्थल पर पहुंचे थे।
मौका मुआयना के बाद “बाघ” के शव को कुएं से बाहर निकाला गया। डॉक्टर्स की टीम ने बाघ का पोस्टमार्टम किया है। अधिकारियों ने बताया कि बाघ की उम्र करीब दो साल की है वह मादा बाघ है। शावक होने से अंदाजा है कि बाघिन का यहाँ अन्य शावकों के साथ मूवमेंट हो सकता है। यह बाघ किन हालातो में कुँए में गिरा इसकी जांच की जा रही है। फारेस्ट की टीम इसकी जांच करेगी।