मध्यप्रदेश में नही गलने वाली मोदी और शाह की दाल
छिंदवाड़ा पहुंचकर मीडिया से चर्चा में बोले पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ

गुजरात मोदी और शाह का गृह प्रदेश
मुकुन्द सोनी छिन्दवाड़ा-मध्यप्रदेश में पी एम मोदी और अमित शाह की दाल नही गलने वाली है ये मध्यप्रदेश है गुजरात नही मध्यप्रदेश के पूर्व मुखयमंत्री और पी सी सी चीफ कमलनाथ ने यह बड़ी बात कही है मध्यप्रदेश में राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा को सफल बनाने के बाद वे गुरुवार को अपने गृह जिले छिन्दवाड़ा पहुंचे है तीन दिनों तक यहाँ जन मानस से मुलाकात करने के साथ ही संगठन की बैठको और जनसंपर्क का उनका व्यस्त कार्यक्रम है उनके साथ सांसद नकुलनाथ भी मौजूद रहेंगे छिन्दवाड़ा आगमन पर इमलीखेड़ा हवाईपट्टी पर स्थानीय नेताओं और कार्यकर्ताओं ने उनकी अगवानी की यहां गांधी टोपी पहनकर उन्होंने कांग्रेस सेवादल की सलामी ली अपने गृह निवास कमलकुंज जाने से पहले उन्होंने हवाई पट्टी पर मीडिया से बात भी की पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने गुजरात मे सातवी बार बी जे पी सरकार पर कहा कि गुजरात की बात अलग है, गुजरात का वोटर पी एम मोदी और अमित शाह के प्रभाव में है लेकिन मध्यप्रदेश में पी एम मोदी और अमित शाह असरहीन साबित होंगे गुजरात उनका गृह प्रदेश है अगले चुनाव में मध्यप्रदेश में कांग्रेस ही चुनाव जीतेगी प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को भी घेरते हुए उन्होंने कहा कि शिवराज सिंह की नौटंकी प्रदेश की जनता समझ चुकी है. सीएम मंच से अधिकारियों को सस्पेंड कर रहे लेकिन क्या वे कागज में भी सस्पेंड हो रहे हैं मीडिया में बने रहने के लिए वे यह सब नाटक कर रहे हैं उन्होंने कहा कि चुनाव के मद्देनजर मध्यप्रदेश कांग्रेस संगठन में बड़ा बदलाव भी करने जा रहे हैं जिसमे बड़ी टीम को मध्यप्रदेश में विधानसभा क्षेत्रवार बड़ी जवाबदरिया दी जा रही है यह टीम जल्द आपके सामने होगी मध्यप्रदेश में कांग्रेस कमलनाथ के नेतृत्त्व , चेहरे और प्रबंधन पर ही चुनाव की तैयारी में जुटी है भारत जोड़ो यात्रा की मध्यप्रदेश में सफलता औऱ हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनने के बाद एम पी में कमलनाथ फुल कॉन्फिडेंट है
तीन दिन रहेंगे छिन्दवाड़ा में ..
पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ और सांसद नकुलनाथ तीन दिन छिंदवाड़ा में रहेंगे इस दौरान नेताद्वय विविध कार्यक्रमो में शामिल होंगे कमलकुंज में वे पार्टी के संगठनों की बैठक लेंगे सांसद नकुलनाथ 16 दिसम्बर को सौसर -पांढुर्ना ब्लाक के गांवों में रोड शो और जनसभा करेंगे 17 दिसम्बर को कलेक्ट्रेट में टाउन एन्ड कंट्री प्लांनिग की बैठक लेने के बाद बड़कुही में आयोजित भारत जोड़ो यात्रा में शामिल होंगे