बेटियों के विवाह का बहिष्कार करने वालो का बहिष्कार करेगी जनता
जुन्नारदेव कन्यादान योजना के सामूहिक विवाह समारोह में कांग्रेस पर भड़के भाजपा जिला अध्यक्ष
समारोह में एक साथ 391 कन्याओं का कन्यादान
छिन्दवाड़ा- जिले की जुन्नारदेव जनपद के कन्हान क्लब में मुख्यमंत्री कन्यादान योजना में गुरुवार को 391 कन्याओं का एक साथ कन्यादान किया गया भाजपा के नेताओ ने समारोह में वर-वधु को शुभकामनाएं दी लेकिन प्रोटोकाल के मुद्दे पर कांग्रेस ने कार्यक्रम का ही बहिष्कार कर दिया फिर क्या था समारोह के मुख्य अतिथि भाजपा के जिला अध्यक्ष विवेक साहू बंटी ने भी कांग्रेस नेताओं को आड़े हाथ लेकर बड़ी बात कह दी कि आज कांग्रेस के नेता बेटियों के विवाह के कार्यक्रम का बहिष्कार कर रहे हैं आने वाले चुनाव में जनता इनका ही बहिष्कार कर देगी कांग्रेस से यह सहन नही हो रहा है कि गरीब कन्याओं का धूम-धाम से विवाह हो रहा है
प्रशासन ने कार्यक्रम में कांग्रेस नेताओ को बुलाया था जब कांग्रेस नेता कार्यक्रम में पहुंचे तो मंच पर भाजपा नेताओं को देख भड़क गए मंच पर सांसद नकुलनाथ की भी फ़ोटो लगवाने पर अड़ गए और कार्यक्रम का ही बहिष्कार कर दिया हालांकि कार्यक्रम में कोई व्यवधान तो नही आया किन्तु पूरे कार्यक्रम में सियासत गरमाई रही
भाजपा नेताओं ने लगाए ठुमके..
जुन्नारदेव के मुख्यमंत्री कन्यादान समारोह में जब 391 दूल्हों की बारात एक साथ निकली तब बैंडबाजा में थिरकते बारातियों के साथ भाजपा के जिला अध्यक्ष विवेक साहू बंटी, पूर्व विधायक नत्थन शाह,भाजपा महामंत्री परमजीत विज़ सहित अन्य नेताओं ने ठुमके भी लगाए जिले का यह सबसे बड़ा समारोह था जहां जुन्नारदेव में जनपद और निकाय दोनो क्षेत्र मिलाकर 391 जोड़ो के विवाह एक साथ कराए गए हैं योजना में कन्या को 51 हजार की राशि दी जाती है इसमें 43 हजार रुपए कन्या के खाते में दिए जाते हैं 5 हजार की घर-गृहस्थी की सामग्री और 3 हजार विवाह खर्च के होते है
ये नेता भी रहे मौजूद..
कार्यक्रम में भाजपा के जिलाध्यक्ष विवेक साहू बंटी पूर्व मंत्री चौधरी चंद्रभान, पूर्व विधायक नत्थन शाह योगेश साहू, आशीष ठाकुर, दमुआ नपाध्यक्ष किरण खातरकर, जुन्नारदेव नपाध्यक्ष रमेश सालोडे सहित दोनो नपा के उपाध्यक्ष, पार्षद समेत भाजपा के मंडल अध्यक्ष पंचायतो के प्रतिनिधि और भाजपा मण्डल के अध्यक्ष सहित कार्यकर्ता शामिल हुए कार्यक्रम में करीब 10 हजार लोग मौजूद थे जिनके भोजन की व्यवस्था भी कार्यक्रम में की गई थी
तैनात रही प्रशासनिक टीम ..
कार्यक्रम में हंगामे के आसार पहले से ही थे इसके चलते जुन्नारदेव की प्रशासनिक टीम चौकन्नी नजर आई एसडीएम एम.आर.धुर्वे सहित तहसीलदार रेखा देशमुख,नायब तहसीलदार पूर्णिमा खंडायत, जनपद सीईओ रश्मि चौहान दोनों नगर पालिका के सी एम ओ ,थानेदार ने कार्यक्रम में बेहतर संतुलन बनाए रखने का प्रयास किया किन्तु राजनीति तो राजनीति है वो तो होकर रहेगी अब तो चुनाव का समय नजदीक आ रहा है भले ही यहाँ विधायक कांग्रेस के हो पर भाजपा के नेता यह जताने से नही चूक रहे हैं कि प्रदेश में सत्ता भाजपा की है
सरकारी कार्यक्रम का भाजपाकरण..
विधायक सुनील उइके और ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष अमरदीप राय का कहना था कि कन्यादान योजना का कार्यक्रम सरकारी था लेकिन प्रशासन ने इसका भाजपा करण कर दिया प्रशासन निर्वाचित प्रतिनिधियों के साथ ही खुलेआम प्रोटोकॉल का उलंघन कर रहा है