मोहखेड़ गोली कांड; युवक को मौत के घाट उतारने किए थे तीन फायर , दो हमलावर अरेस्ट
पिस्टल उपलब्ध कराने वाले दो आरोपियों की तलाश

♦छिन्दवाड़ा मध्यप्रदेश –
छिन्दवाड़ा पुलिस ने शनिवार की रात हुए मोहखेड़ गोलीकाण्ड का पर्दाफाश कर दिया है।यहां कामठी के पास दो बाइक सवारों ने बाइक से जा रहे कामठी निवासी मुकेश कोडले की हत्या करने उसका पीछा करते हुए पिस्टल से तीन गोलियां दागी थी ।एक गोली मुकेश को कमर और दो गोली बाइक पर लगी थी।घायल मुकेश को उपचार के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया था।जिसके बयान के बाद हरकत में आई पुलिस ने मात्र 36 घण्टे में ही आरोपियों को ढूंढ निकाला है।
अडिशनल एस पी संजीव उइके ने बताया कि गत शनिबार को मोहखेड़ के कामठी का निवासी मुकेश अपनी माँ के जन्म दिन के लिए केक लेने बाइक से छिन्दवाड़ा आया था और वापस जा रहा था कि उसका पीछा कर रहे अपाचे बाइक में सवार दो युवकों दुर्गेश सोनी और विनोद सोनी में दुर्गेश ने पिस्टल से मुकेश पर तीन फायर किए थे।मुकेश को एक गोली कमर के पास लगी और दो गोली बाइक में लगी थी।घायल मुकेश गोली लगने के बाद भी गांव पहुंच गया और घटना परिजनों को बताई तत्काल ही परिजन उसे उपचार के लिए जिला चिकित्सालय ले आए जहाँ ऑपरेशन कर उसकी कमर में लगी गोली को चिकित्सको ने निकालकर उसकी जान बचाई।
पुलिस ने मुकेश से बात के साथ ही उसके फोन रिकार्ड और मार्ग के सी सी टी वी फुटेज के आधार पर दो युवकों बिछुआ निवासी दुर्गेश सोनी और छिन्दवाड़ा के राजपाल चौक निवासी विनोद सोनी को पकड़ा था ।पूछताछ में दोनो ने बताया कि मुकेश से एक प्रेम प्रसंग के चलते रंजिश थी जिसके चलते ही उन्होंने चलती बाइक में मुकेश पर फायर किए थे । आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि वे पिस्टल अमर विश्वकर्मा के पास से लाए थे और घटना के बाद सोनाखार निवासी बंटी यादव के पास दे दिए थे । वेपन बरामद करने पुलिस अब पुलिस अमर और बंटी की तलाश कर रही है।
पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धारा 307,34 भादवि और ,25 ,27 आर्म्स एक्ट में अपराध दर्ज किया है। साथ ही पिस्टल सप्लाई करने वाले दोनों युवकों को भी आरोपी बनाया है। आटोपियो की पतासाजी कर गिरफ्तारी करने में पुलिस टीम के मोहखेड़ टी आई गोपाल घासले, उमरानाला चौकी प्रभारी कविता पटले, सहायक उप निरीक्षक राजेश कवरेटी ,प्रधान आरक्षक मुरली मनोहर,प्रमोद धुर्वे, रविंशंकर, आरक्षक संजीव,अर्पित तोमर,कमलेश धुर्वे का योगदान रहा।