♦छिन्दवाड़ा मध्यप्रदेश –
एक सरकारी कर्मचारी को सोशल मीडिया पर प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह के खिलाफ आपत्तिजनक पोस्ट डालना मंहगा पड़ गया है।शिकायत के बाद कर्मचारी का तत्काल ही तबादला कर दिया गया है।यह सरकारी कर्मचारी छिन्दवाड़ा की जनपद पंचायत परासिया की ग्राम पंचायत भमौडी का सचिव है।
जानकारी के अनुसार भमौडी ग्राम पंचायत के सचिव राजेश सिंह सेंगर ने गत 9 मई को परासिया में पी सी सी चीफ कमलनाथ के नारी सम्मान योजना के लांचिंग अवसर पर कांग्रेस की सदस्यता लेने वाली सीहोर जिले की मेघा परमार को महिला बाल विकास भोपाल द्वारा बेटी पढ़ाओ – बेटी बचाओ के एम पी ब्रांड एम्बेसडर से हटाने पर व्हाट्स ग्रुप पर प्रतिक्रिया में पोस्ट डाली थी जिसमे सचिव ने कहा कि शिवराज सिंह चौहान सरकार राजनीति के इतने निचले स्तर पर गिर गई है कि देश का नाम रोशन करने वाली बेटी को सिर्फ इसलिए ब्रांड एंबेसडर पद से हटा दिया है कि उसने कांग्रेस ज्वाईन कर ली है।
इसकी शिकायत परासिया के भाजपा के नेता सौरभ बावरिया, नगर पालिका के अध्यक्ष विनोद मालवीय और राजेश दुबे ने जिला पंचायत सी ई ओ पार्थ जायसवाल एस ,डी एम परासिया , जनपद पंचायत सी ई ओ को लिखित शिकायत में की थी ।शिकायत पर एक्शन लेते हुए जिला पंचायत सी ई ओ ने इसे सिविल आचरण संहिता का उलंघन मानते हुए सचिव के वित्तीय अधिकार छीन लिए वही सचिव को तत्काल ही ग्राम पंचायत भमौडी से हटाकर जनपद पंचायत परासया में अटैच किया है। इसके साथ ही सचिव को कारण बताओ नोटिस जारी कर जवाब मांगा है और जनपद सी ई ओ को अनुशासनात्मक कार्रवाई के आदेश दिए हैं।