जुन्नारदेव में युवक की चाकू से गोदकर नृशंस हत्या, पोस्टमार्टम में शरीर पर मिले 30 से ज्यादा घाव
स्टेडियम में मिला शव ,बाजार में अंडा और दाबेली का ठेला लगाता था युवक
♦छिन्दवाड़ा मध्यप्रदेश –
छिन्दवाड़ा के जुन्नारदेव में कल रात एक युवक की चाकू से गोदकर नृशंस हत्या कर दी गई है। युवक का शव नंदलाल सूद स्कूल से लगे नेहरू स्टेडियम में पड़ा था। शनिवार की सुबह सूचना पर पुलिस ने मौका मुआयना कर शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा। युवक के शरीर पर धारदार हथियार से वार के कई निशान थे। प्रथम दृष्टया ही यह मामला हत्या का था। युवक की पहचान जुन्नारदेव के वार्ड नंबर – 3 में रहने वाले आशीष चौरसिया के रूप में हुई है। आशीष जुन्नारदेव बाजार में रामलीला मंच के पास अंडा और दाबेली का ठेला लगाता था ।उसके पेट ,कमर , छाती से लेकर पीठ में चाकू के घाव के निशान हैं। आशीष को किसने और क्यो मारा पुलिस जांच कर रही है। मौके से एफ एस एल यूनिट ने कई सबूत इकठ्ठा किए हैं।
जब शव पोस्टमार्टम कराया तो पता चला कि मृतक के शरीर पर चाकू के तीस से ज्यादा घाव है। अंडे – दाबेली का ठेला लगाने वाले 35 साल के आशीष चौरसिया की भला किससे दुश्मनी थी जो इसे इस बेरहमी से मौत के घाट उतार दिया गया । पुलिस अलग – अलग एंगल से इस अंधे हत्याकांड की जांच कर रही है। थाना प्रभारी ब्रजेश मिश्रा ने बताया कि अज्ञात आरोपियों के खिलाफ हत्या का अपराध दर्ज कर आरोपियों की पतासाजी की जा रही है।
बताया गया कि रोज शाम को यह स्टेडियम शराबियों का अड्डा बन जाता है सुबह मैदान आने वाले खिलाड़ी से लेकर वाकिंग के लिए आने वाले नागरिक एक नही अनेक बार प्रशासन को यह शिकायत कर चुके हैं ।मैदान में शराब की खाली बोतलों और डिस्पोजल का कचरा का ढेर जहां – तहां नजर आता है।मृतक आशीष चौरसिया भी शराब का शौकीन बताया गया है वह भी संभवतः शराब पीने के लिए ही किसी के साथ स्टेडियम आया था लेकिन लौट नही सका शराब पिलाने के बहाने ही उसे यहाँ बुलाया गया था या वह स्वयं आया था अब पुलिस की जांच में ही इसका खुलासा होगा। जुन्नारदेव में इस वारदात ने सनसनी फैला दी है।
चौरसिया समाज ने घटना पर आक्रोश व्यक्त करते हुए एस डी ओ पी के के अवस्थी को ज्ञापन देकर आशीष की हत्या के आरोपियों को जल्द पकड़वे और सख्त कार्रवाई की मांग की है