पांढुर्ना के एक युवक ने दीवार पर लिखा पत्नी सहित सास – ससुर का नाम और लगा ली फांसी
पांढुर्ना के संतोषी माता वार्ड में 38 साल के युवक ने अपने घर मे की आत्महत्या
छिन्दवाड़ा मध्यप्रदेश –
छिन्दवाड़ा के पांढुर्ना निवासी एक युवक ने अपने कमरे की दीवार पर पत्नी सहित सास – ससुर का नाम लिखा और फिर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली घटना रविवार की रात करीब 11 बजे की है पुलिस ने मर्ग कायम कर मामला जांच में लिया है सोमवार को युवक के शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को दे दिया है गमगीन माहौल में युवक का अंतिम संस्कार किया गया परिजनों ने बताया कि युवक अपनी पत्नी सहित सास – ससुर से परेशान था जानकारी के अनुसार पांढुर्ना के संतोषी माता वार्ड में फारेस्ट रेस्ट हाउस के समीप रहने वाला 38 साल का सोनू उर्फ उमेश ठाकुर पिता लखन ठाकुर ने रविवार की रात अपने घर के कमरे में फांसी लगाकर जान दे दी फांसी लगाने से पहले उसने कमरे की दीवार पर लिखा कि वह पत्नी अनुराधा सहित सास – ससुर और मौसा ,- मौसी से परेशान होकर जान दे रहा है
पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच में लिया है पुलिस ने बताया कि सोनू का विवाह पांच साल पहले छिंदवाडा के कुंडीपूरा थाना क्षेत्र के ठाकुर परिवार की पुत्री अनुराधा ठाकुर से हुई थी दोनो कस एक बेटा भी है अनुराधा करीब सात महीने से छिन्दवाड़ा में अपने मायके में रह रही है उसने अपने पति सोनू और परिजनों के खिलाफ थाना कुंडीपूरा में दहेज प्रताड़ना की रिपोर्ट दर्ज कराई थी जिस पर पुलिस ने सोनू पर प्रकरण भी दर्ज किया था इसके बाद अनुराधा सहित उसके माता -पिता उस पर दवाब बनाते थे यह मामला चल ही रहा था कि सोनू ने फांसी लगा ली थाना प्रभारी राकेश बघेल ने बताया कि मामले को जांच में लिया गया है