तेली साहू महासंगठन ने 28 नवयुगलों को उपहार में दी एक लाख की सामग्री और बाइक
माँ कर्मा जयंती पर छिन्दवाड़ा के एस डी लॉन में समाज का सम्मेलन
छिन्दवाड़ा मध्यप्रदेश –
आज के खर्चीले विवाह के दौर में राष्ट्रीय तेली साहू महासंगठन ने आदर्श विवाह समारोह में नया आदर्श बनाया है संगठन ने विवाह बंधन में बंधे नवयुगलों को एक लाख रुपया की घर – गृहस्थी की सामग्री के साथ ही एक बाइक उपहार में भेंट की और हजारो सामाजिक बंधुओ की उपस्थिति में सामूहिक विवाह कराकर परिवारों का लाखो रुपयो का खर्चा भी बचाया है समारोह में 28 नवयुगलों ने एक – दूजे का दामन थामकर गृहस्थ जीवन मे प्रवेश किया है छिंदवाडा के एस डी लॉन में यह बड़ा आयोजन संगठन ने अपनी आराध्य माँ कर्मा जयंती के अवसर पर सोमवार को किया था
समारोह में महासंगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुरारी लाल गुप्ता , राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अशोक साहू ,राष्ट्रीय संगठन मंत्री गिरीश साहू , समाज सेवा ट्रस्ट के अध्यक्ष नरेंद्र साहू कार्यक्रम आयोजक प्रकाश साहू ने आयोजन में समाज को शिक्षा ,व्यवसाय में अग्रणी बनाने के साथ ही समाज की युवा ताकत को रचनात्मकता के साथ आगे बढ़ने का आह्वान किया महाराष्ट्र ,बिहार ,दिल्ली सहित मध्यप्रदेश से आए अतिथियों का स्वागत महासंगठन के जिला अध्यक्ष शैलेन्द्र साहू नगर अध्यक्ष राम मोहन साहू विक्रम साहू तुलसीराम साहू बीरबल साहू रूप साहू नरेश साहू ने किया समारोह में समाज के 20 हजार से ज्यादा लोग जूट थे
समारोह में 28 दूल्हों की बारात और दुल्हनों के श्रृंगार के बाद मंच पर जयमाला कार्यक्रम हुआ वही पंडितों ने फेरे पड़वाए सामूहिक चर्चा के साथ ही सामूहिक भोजन सम्मेलन में आने वाले समय के लिए समाज के लिए बहुत कुछ करने की प्रेरणा दे गया विदाई में नवयुगलों को घर -गृहस्थी की सामग्री में बर्तन ,पलंग आलमारी एवं अन्य वस्तुओं के साथ एक -एक बाइक भी उपहार में भेंट की गई महासंगठन में छिन्दवाड़ा जिले के सामाजिक बंधुओ ने एकता भी दिखाई और सम्मेलन की व्यवस्था भी संभाली सम्मेलन के आयोजक प्रकाश साहू ने सफल आयोजन के लिए समाज का आभार जताया