एम पी 12वी बोर्ड – छिन्दवाड़ा के अमरवाड़ा की मौली नेमा ने किया मध्यप्रदेश में टॉप
सिविल सेवा परीक्षा पास कर आई ए एस बनने का है इरादा
12th Board MP State Topper Mauli Nema Chhindwara
♦ छिन्दवाड़ा मध्यप्रदेश –
छिंदवाड़ा के अमरवाड़ा की मौली नेमा 12वीं बोर्ड में कला संकाय में एम पी टॉपर बनी है। मौली ने करीब 98 प्रतिशत अंक हासिल किए हैं । मौली का इरादा सिविल सेवा में भी टॉप बनने का है । मोबाइल और टीवी से दूर रहकर उसने परीक्षा की तैयारी की थी
छिन्दवाड़ा के अमरवाड़ा ब्लॉक मुख्यालय के ज्ञानदीप विद्यालय की छात्रा के पिता अनिल नेमा अमरवाड़ा में इलेक्ट्रिक मटेरियल की दुकान चलाते हैं। इंग्लिश मीडियम में पढ़ने वाली मौली नेमा बचपन से ही होनहार है। 12वीं की परीक्षा में 97.8% अंक हासिल कर पूरे मध्यप्रदेश में जिले और ज्ञानदीप विद्यालय का नाम रोशन किया है।
मौली दो बहनों में छोटी है। भाई अभी पढ़ाई कर रहा है मौली के पिता अनिल नेमा ने बताया कि उनकी बेटी टी वी और मोबाइल से दूर ही रहती थी रोज केवल एक घंटे मोबाइल चलाती थी। बाकी समय में पढ़ाई करती थी। कोचिंग के साथ घर में रेगुलर पढ़ाई का यह परिणाम है रोज लगभग छह से आठ घंटे तक नियमित पढ़ाई से यह सफलता मौली को मिली हैं।
मौली ने बताया कि वह टीवी पर केवल समाचार सुनती थी फिल्मों और सीरियल का उसे शौक नही है टीवी भी वह केवल एक घंटे ही देखती थी। मोबाइल और टीवी से दूरी बनाकर ही उसने परीक्षा की तैयारी की थी । 12वीं की परीक्षा में टॉप करने के बाद आगे सिविल सेवा के लिए तैयारी करने का मौली का इरादा है। वह आईएएस अफसर बनकर देश की सेवा करना चाहती है। मौली ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता और शिक्षकों को दिया है। उसे सबसे ज्यादा प्रेरणा बड़ी बहन से मिली जो संविदा शिक्षक वर्ग – एक में क्वालीफाई हो चुकी है।
मौली को 500 में से 489 अंक के साथ ही सभी विषयों में विशेष योग्यता मिली है। मध्यप्रदेश में प्रथम स्थान प्राप्त करने पर विद्यालय के प्राचार्य श्री सोनी सहित स्कूल के शिक्षको ने खुशी जाहिर की है।