MP Election- छिन्दवाड़ा के घोषित प्रत्याशियों का “भोपाल” बुलावा , गृह मंत्री अमित शाह देंगे जीत के मंत्र
चौरई में लोधी वोटो के गणित में पूर्व सी एम "उमा भारती" के नाम की भी चर्चा
♦छिन्दवाड़ा मध्यप्रदेश-
विधानसभा चुनाव के लिए छिन्दवाड़ा की छह सीटों में भाजपा के “घोषित” प्रत्याशियों को भोपाल बुलाया गया है। यहां 1 अक्टूबर को केंद्रीय गृह मंत्री ” अमित शाह” प्रत्याशियों की बैठक कर “जीत” के मंत्र देंगे। छिन्दवाड़ा की सात सीटो में भाजपा छह सीट छिन्दवाड़ा से विवेक साहू, परासिया से ज्योति डेहरिया, अमरवाड़ा से मोनिका बट्टी, सौसर से नाना मोहोड़, पांढुर्ना से प्रकाश उइके और जुन्नारदेव से नत्थन शाह को प्रत्याशी घोषित कर चुकी है। ये प्रत्याशी कल छिन्दवाड़ा से भोपाल जाएंगे। छिन्दवाड़ा जिले में अब केवल ” चौरई” का फैसला ही शेष है। चौरई को लेकर लोधी और रंघुवंशी वोटो का गणित भिड़ाया जा रहा है। इसको लेकर पूर्व मंत्री ” चौधरी चन्द्रभान सिंह” और “रमेश दुबे” के बीच फैसला हो सकता है। वही पार्टी ने मध्यप्रदेश में जिस तरह से दिग्गजों को “मैदान” में उतारा है उससे लग रहा है कि कोई बड़ी बात नही कि पार्टी यहाँ ” लोधी”वोटो के गणित में पार्टी की फायर ब्रांड नेता ” उमा भारती” को भी चुनाव लड़ने का आदेश दे सकती है। इसके अलावा चौरई के “लोधी” नेता लखन वर्मा भी कतार में है। ये नई रणनीति वाली नई भाजपा है। पार्टी ने दो बार चुनाव हार चुके परासिया और अमरवाड़ा के “पूर्व विधायको”का टिकट काट दिया है। उनके स्थान पर एक दम नए प्रत्याशी दिए हैं। छिन्दवाड़ा की छह सीटों में केवल सौसर के “नाना मोहोड़” और जुन्नारदेव के “नत्थन शाह ही भाग्यशाली रहे कि पार्टी ने उन्हें फिर मौका दिया है।
भाजपा में सुप्रीम पॉवर “प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी” और ” केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह” से पहले ” उमा भारती” ही वो नेता हैं जिन्होंने बीस साल पहले मध्यप्रदेश में “भाजपा” की सरकार बनाई थी। तबसे लेकर अब तक कांग्रेस मध्यप्रदेश में सत्ता से कोसो दूर है। दिग्गजों को “मैदान” में उतारने के पीछे भाजपा की बड़ी “रणनीति” है। हिमाचल और कर्नाटक में सत्ता के हाथ से जाने के बाद पार्टी ने मध्यप्रदेश में “गुजरात” पैटर्न पर चुनाव लड़ने का फ़ैसला लिया है। गुजरात लगातार 30 साल से भाजपा का “गढ़” है और अब यही “पैटर्न” भाजपा ना केवल मध्यप्रदेश बल्कि राजस्थान और छत्तीसगढ़ के लिए भी आजमा रही है। इस रणनीति में लग रहा है कि “उमा भारती” भी फिर मैदान में आ सकती है।
चुनावी रणनीति में छिन्दवाड़ा में अन्य राज्यो के नेताओ का भी प्रवास तय कर दिया गया है। छिन्दवाड़ा की जवाबदारी बिहार के नेता “सुशील मोदी” को दी गई है। “सुशील मोदी” जल्द ही अपनी टीम के साथ छिन्दवाड़ा के मोर्चे पर होंगे। बताया गया कि भाजपा मध्यप्रदेश में “प्रत्याशियों” को अगली लिस्ट अक्टूबर के पहले सप्ताह में ही जारी कर सकती है। इस लिस्ट में भी “दिग्गज” नाम हो सकते हैं। कहा जा रहा है कि रणनीति में केंद्रीय मंत्री “ज्योतिरादित्य सिंधिया” और पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष “वी डी शर्मा” भी मैदान में हो सकते हैं।इस बार मध्यप्रदेश का “रण” बड़ा रोचक होगा।