MP Election- अमरवाड़ा में भाजपा ने लगाया गोंडवाना से आई “मोनिका बट्टी” पर दांव
छिन्दवाड़ा की सात सीट में दो पर महिला उम्मीदवार, चौरई के फैसले का इंतजार

मुकुन्द सोनी ♦छिन्दवाड़ा मध्यप्रदेश-
भाजपा की केंद्रीय चुनाव समीति ने मंगलवार को अपनी तीसरी चुनाव सूची में छिन्दवाड़ा के अमरवाड़ा विधानसभा क्षेत्र से “मोनिका बट्टी” को उम्मीदवार घोषित किया है। तीसरी सूची में सिंगल नाम मोनिका बट्टी का है। छिन्दवाड़ा की सात सीटों में भाजपा ने दो महिला उम्मीदवार बनाए हैं। परासिया से ” ज्योति डेहरिया” के बाद अमरवाड़ा से ” मोनिका बट्टी” का नाम घोषित किया है। यह भाजपा की राजनीति में पहली बार ऐसा हुआ है कि पार्टी ने एक नही बल्कि दो- दो सीट पर महिला उम्मीदवार दिए हैं।
“मोनिका बट्टी” ने हाल ही में भाजपा जॉइन की है। वे छिन्दवाड़ा जिले में “गोंडवाना” आंदोलन के जनक और गोंडवाना की दम पर अमरवाड़ा से विधायक रह चुके स्वर्गीय “मनमोहन शाह बट्टी” की पुत्री है। आदिवासी वर्ग को विकास और राजनीति की मुख्यधारा से जोड़ने उन्होंने भाजपा में जाने का फैसला लिया है। भाजपा ने उनके “सम्मान” को बरकरार रखते हुए आज उन्हें अपना “उम्मीदवार” घोषित कर दिया है।
केंद्रीय चुनाव समीति के फैसले के बाद पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव अरुण सिंह ने तीसरी सूची में उनके नाम की घोषणा की है। अमरवाड़ा छिन्दवाड़ा का “आदिवासी” विधानसभा क्षेत्र है। जब मनमोहन यहां के विधायक बने थे तब कांग्रेस को तीसरे नम्बर की पार्टी बना दिया था। इसके बाद भाजपा के “प्रेम नारायण ठाकुर” यहां के विधायक बने थे। पिछले दो चुनाव में”गोंडवाना फेक्टर” के कारण ही भाजपा के प्रेम नारायण और उनके पुत्र उत्तम ठाकुर चुनाव हार गए और कांग्रेस के “कमलेश शाह” विधायक बने थे।भाजपा से लगातर दो बार चुनाव हारने के कारण अब पार्टी ने ” मोनिका बट्टी” पर दांव लगाया है।
2018 के चुनाव में भाजपा अमरवाड़ा में तीसरे नम्बर पर पहुंच गई थी। यहां कांग्रेस के कमलेश शाह को 71 हजार 662, गोंडवाना के मनमोहन शाह को 61 हजार 269 और भाजपा के प्रेम नारायण ठाकुर को 53 हजार 499 वोट मिले थे। अब गोंडवाना से भाजपा की नेता बनी ” मोनिका बट्टी” के मजबूत स्थानीय नेतॄव में भाजपा ने अमरवाड़ा में ” जीत” का मार्ग प्रशस्त कर कांग्रेस के सामने कड़ी चुनोती खड़ी कर दी है।
भाजपा छिन्दवाड़ा की “सात” सीटों में अब तक छह सीट पांढुर्ना से प्रकाश उइके, सौसर से नाना मोहोड़, छिन्दवाड़ा से विवेक बंटी साहू, परासिया से ज्योति डेहरिया, जुन्नारदेव से नत्थन शाह अमरवाड़ा से मोनिका बट्टी के नाम घोषित कर चुकी है। अब केवल ” चौरई” का मामला शेष है। यहां पार्टी “लोधी” और “रंघुवंशी” वोट के गणित में उलझी है। पार्टी की मध्यप्रदेश में हारी सीटो पर घोषित हो रहे प्रत्याशी के नामों की “रणनीति” से साफ है कि मध्यप्रदेश में पार्टी जीत और केवल जीत के मोशन में है। अंकों के अंक गणित में पार्टी ने “सेंट्रल” से तीन केंद्रीय मंत्री और चार सांसदो को भी ” मोर्चा” दे दिया है।