बुरखा से खुला चोरी का राज, जीजा – साले ने मिलकर छिन्दवाड़ा के हुसैन नगर में की थी चोरी, जेवर और नगद सहित 16 लाख का माल बरामद
सी सी टी वी फुटेज के आधार पर चोरों तक पहुंच गई कोतवाली पुलिस
♦छिन्दवाड़ा मध्यप्रदेश-
छिन्दवाड़ा सिटी कोतवाली पुलिस की टीम ने सी सी टी वी कैमरे में मिले फुटेज के आधार पर सुने घर मे चोरी करने वाले चोर और उसके सहयोगी को ढूंढ निकाला है। दोनो के पास से चोरी का करीब 16 लाख का माल जब्त किया गया है। मामला शहर के हुसैन नगर का है। यहां एक जून को शेख जमा खान के घर चोरी हो गई थी। जिसकी रिपोर्ट के बाद पुलिस ने अपराध दर्ज कर विवेचना में लिया था।
फुटेज में पाया गया कि यह चोर सुबह – सुबह बुरखा पहनकर आया था। जो मकान में घुसते और बाहर निकलते दिखा इसके बाद बुरखा पहने हुए ही एक अन्य व्यक्ति के साथ एक्टिवा स्कूटी में परासिया मार्ग पर जाते दिखा। पुलिस ने एक्टिवा का नंबर ट्रेस कर जब एक्टिवा के मालिक को पकड़ा तो पूरी चोरी का ही खुलासा हो गया। चोर कोई और नही बल्कि जमा खान का साडू भाई अयान खान ही था। जिसने अपने साले जुनैद खान के साथ मिलकर यह चोरी की थी।
घटना एक जून की है। जमा खान अपने रिश्तेदार के घर शादी में परिवार सहित बड़कुही गया था। घर पर ताला था। इस बीच उसके साडू भाई हुसैन नगर के ही निवासी अयान पिता आरिफ खान ने अपने साले बड़कुही निवासी जुनैद खान पिता महमूद खान के साथ मिलकर चोरी की प्लानिग की थी। चोरी करने के लिए अयान बुरखा पहनकर आया था। शेख जमा के घर का ताला तोड़कर उसने डेढ़ लाख नगद सहित करीब साढ़े 14 लाख के जेवर चुराए और साले जुनैद के साथ एक्टिवा में बड़कुही पहुंच गया था। जब शेख जमा घर लौटा तो देखा घर का ताला टूटा है। अंदर आलमारी से नगद और जेवर गायब है। कोतवाली थाना में उसने रिपोर्ट दर्ज कराई। जिस पर पुलिस ने विवेचना के लिए टीम लगाई और फिर सुराग लगते ही चोरी का पर्दाफाश कर दोनो आरोपी के पास से डेढ़ लाख नगद और जेवरात बरामद करने के साथ ही चोरी में ताला तोड़ने प्रयुक्त रॉड और एक्टिवा भी जब्त को हैं।
एस पी मनीष खत्री ने कोतवाली टीम की सफलता पर टीम को एप्रिशिएट किया और कंट्रोल रूम में कांफ्रेंस कर चोरी के पर्दाफाश की जानकारी भो दी। आरोपीयो को कोतवाली में दर्ज अपराध क्रमांक 391/2024 धारा 457,380 भादवि में कोर्ट में पेश किया गया जहाँ से उन्हें जेल भेज दिया गया है। टीम में कोतवाली टी आई उमेश गोल्हानी, सहायक उप निरीक्षक बी एस तिवारी, नीलेश रंघुवंशी, आरक्षक विकारा बैस, रवीना ठाकुर, पुष्पराज रघुवंशी, अंकित जैन, शैलेन्द्र राजपूत, विपिन,अनुज, योगेश और साइबर सेल के आदित्य रघुवंशी, नितिन राजपूत शामिल थे।