छिन्दवाड़ा में विजय संकल्प अभियान का श्री गणेश है केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का आगमन
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वी डी शर्मा ने छिन्दवाड़ा पहुंचकर राहुल गांधी और कमलनाथ पर किए तीखे हमले
छिन्दवाड़ा मध्यप्रदेश –
छिन्दवाड़ा में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का आगमन भाजपा के विजय संकल्प अभियान की शुरुआत है महा विजय का उद्घोष है उनकी रणनीति से नागालैंड ,त्रिपुरा जैसे राज्यों में भाजपा की सरकारे बनी है जहां अलगाव वादी ताकतों की जमावट थी भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा ने छिन्दवाड़ा में मीडिया से चर्चा में यह बात कही उन्होंने राहुल गांधी ,कमलनाथ और ओवैसी पर तीखे हमले किए राहुल गांधी को लेकर उन्होंने कहा कि वे विदेश में भारत को बदनाम कर रहे हैं आज पूरा देश उनसे कह रहा है कि वे माफी मांगे राहुल गांधी को यह याद होना चाहिए कि भारत मे लोकतंत्र की हत्या तो उनकी दादी श्रीमती इंदिरा गांधी ने सन 1977 में देश मे इमरजेंसी लगाकर की थी
प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह के छिन्दवाड़ा में दिए गए विवादित बयान मिटा दूंगा गाड़ दूंगा पर उन्होंने कहा कि छिन्दवाड़ा में कांग्रेस का अंत करना है इस बयान को पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ व्यक्तिगत ले रहे हैं कमलनाथ को भी झूठ बोलने की आदत हो गई है यह आदत उन्हें दिग्विजयसिंह ने डाली है उन्होंने यह भी कहा कि पहले कमलनाथ लोकसभा में थे तब क्या थे और अब क्या है उन्होंने राहुल गांधी का उदाहरण देते हुए कहा कि विदेश में राहुल गांधी ने कहा कि भारत मे लोकतंत्र समाप्त हो रहा है तो क्या लोकतंत्र समाप्त हो गया है इस पर कमलनाथ कुुुछ नही बोलते हैं उन्होंने कहा कि विकास और भाजपा एक दूसरे के पर्याय है शिवराज सिंह चौहान प्रदेश में गरीबो का कल्याण करने वाले अथक परिश्रमी सवेंदनशील मुख्यमंत्री है पूरे देश मे सबसे लंबे समय तक मुख्यमंत्री रहने वाले नेता हैं
कमलनाथ पर हमला बोलते हुए उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश में मुख्यमंत्री रहते हुए कमलनाथ ने गरीबो का हक छीनने का काम किया था उन्होंने मुख्यमंत्री कन्यादान योजना में कन्यादान की राशि 51 हजार रुपया की थी किन्तु किसी एक कन्या को भी यह राशि नही दी केंद्र सरकार ने मध्यप्रदेश में प्रधानमंत्री आवास योजना के 1 लाख 43 हजार मकानों की राशि दी थी सी एम रहते हुए कमलनाथ ने यह कहकर राशि लौटा दी कि हमारे पास मैचिंग ग्रांट की राशि नही है और इसी दौरान फिल्मी सितारों के आइफा अवार्ड के लिए 700 करोड़ का बजट प्रावधान किया था उन्होंने गरीबो के कल्याण की संबल योजना बन्द की तीर्थ दर्शन सहित दर्जनों योजना बन्द कर गरीबो का हित रोका था कमलनाथ को तो जनता मध्यप्रदेश की 28 सीटों के उपचुनाव में ही आईना दिखा चुकी है भाजपा की सरकार गरीबो का कल्याण करने वाली सरकार है भाजपा ने गरीबो का जीवन बदला है कमलनाथ के मित्र राजीव गांधी कहा करते थे कि केंद्र से एक रुपया भेज जाता था जो पहुँचते तक मात्र 15 पैसे ही बचते थे आज शासन की हर योजना में हितग्राही तक सीधे 100 प्रतिशत राशि पहुंच रही है
धारा 370 हटाने की बात कहते हुए भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वी डी शर्मा ने कहा कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह जब संसद में यह प्रस्ताव रख रहे थे तब ओवैसी जैसे नेता कह रहे थे कि देश टूट जाएगा कश्मीर जल जाएगा लेकिन ना देश टूटा ना कश्मीर जला आज आंतकवाद का देश से खात्मा हो रहा है
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष छिन्दवाड़ा केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के दौरे की तैयारी के साथ ही बूथ विस्तारक अभियान पार्ट -2 को लेकर यहां पहुंचे थे उन्होंने कहा कि भाजपा किसी परिवार की नही कार्यकर्ता आधारित पार्टी है छिन्दवाड़ा किसी का गढ़ नही है लोकसभा चुनाव छिन्दवाड़ा से कौन लड़ेगा यह पार्टी का पालियमेंट बोर्ड तय करेगा छिन्दवाड़ा में भाजपा अपने कार्यकर्ता और संगठन के बूते ओर चुनाव लड़ेगी छिन्दवाड़ा में लोकसभा सहित सातो विधानसभा सीट जीतना पार्टी का लक्ष्य है पत्रकारवार्ता में उनके साथ लोक सभा प्रभारी राज्य सभा सांसद कविता पाटीदार ,प्रभारी मंत्री कमल पटेल ,भाजपा जिला अध्यक्ष विवेक बंटी साहू ,जिला संगठन प्रभारी संतोष पारीक ,नरेश दिवाकर मौजूद थे