छिन्दवाड़ा पुलिस रेंज के नए डिप्टी इंस्पेक्टर जनरल सचिन अतुलकर ने सम्हाला पदभार
अपराध नियंत्रण ,कानून व्यवस्था और महिला अपराधों की रोकथाम को बताया प्राथमिकता

मुकुन्द सोनी छिन्दवाड़ा मध्यप्रदेश –
पुलिस रेंज छिन्दवाड़ा के नए डिप्टी इंस्पेक्टर जनरल दबंग सीनियर आई पी एस सचिन अतुलकर ने बुधवार को रेंज पहुंचकर पदभार ग्रहण किया इस अवसर पर एस पी विनायक वर्मा ,अडिशनल एस पी संजीव उइके ,सिटी एस पी अमन मिश्रा सहित अन्य अफसर उपस्थित थे डी आई जी सचिन अतुलकर के रेंज मुख्यालय पहुँचने पर छिन्दवाड़ा पुलिस ने उन्हें गॉड आफ हॉनर के साथ सलामी दी पदभार ग्रहण करने के बाद मीडिया से चर्चा में डी आई जी ने कहा कि रेंज में अपराधों की रोकथाम ही उनकी सर्वोच्च प्राथमिकता रहेगी उन्होंने कहा कि लगातार बदलते स्वरूप में पुलिस की भूमिका डायनमिक है छिन्दवाड़ा रेंज में वे छिन्दवाड़ा ,सिवनी और नरसिंहपुर जिले के एस पी के साथ समन्वय से कार्य करते हुए तीनो जिलो की समस्या ,कानून व्यवस्था और अपराध नियंत्रण के लिए बेहतर कार्य के साथ जनता के बीच खरा उतरने का प्रयास करेंगे
डी आई जी सचिन अतुलकर ने कहा कि शासन और पुलिस की व्यवस्थाए और कार्य तय है लगातार शासन और पुलिस मुख्यालय के निर्देश के पालन के साथ शांति कानून व्यवस्था ,अपराध नियंत्रण और महिला अपराधों में कठोर कार्यवाही पुलिस की प्राथमिकता है
छिन्दवाड़ा में डी आई जी पदस्थ होने से पूर्व सीनियर आई पी एस सचिन अतुलकर राजधानी भोपाल के ए सी पी रहे हैं गृह विभाग ने उन्हें भोपाल के ए सी पी से अब छिन्दवाड़ा पुलिस रेंज के डी आई जी पद पर पदस्थ किया है खास बात यह है कि 2007 में मात्र 22 वर्ष की आयु में यूं पी एस सी परीक्षा उत्तीर्ण कर वे सबसे कम उम्र में आई पी एस बन गए थे इस दौरान परिवीक्षा अवधि में 2008 में छिन्दवाड़ा के एस डी ओ पी भी रहे थे परिवीक्षा अवधि के बाद वे सागर ,उज्जैन इंदौर ,भोपाल सहित अन्य जिलों में एस पी रहे और वर्तमान में भोपाल की कमिश्नर प्रणाली पुलिस में असिस्टेंट कमिश्नर आफ पुलिस के बाद अब छिन्दवाड़ा पुलिस रेंज में डी आई जी बनाए गए हैं
करीब 14 साल बाद वे डी आई जी बनकर वे छिन्दवाड़ा आए हैं उनकी पद स्थापना से छिन्दवाड़ा को एक पावरफुल वरिष्ठ पुलिस ऑफिसर मिला है
सचिन अतुलकर भोपाल के निवासी हैं सबसे हैंडसम आई पी एस है डिपार्टमेंट में सबसे फिट अधिकारी का तमगा भी उनके पास है उन्हें क्रिकेट ,घुड़सवारी ,साइकलिंग ,और हैल्थ क्लब का शौक है 1999 में उन्हें स्टेट लेवल क्रिकेट में गोल्ड मेडल भी मिल चुका है वे अब भी रोजाना दो घंटे जिम में पसीना बहाते है उनकी पर्सनाल्टी से हर कोई प्रभावित होता है
सचिन अतुलकर सोशल मीडिया पर भी एक्टिव है अपने जिम लवर लुक की तस्वीरे वे पोस्ट कर युवाओ को फिट रहने की प्रेरणा देने के साथ ही तौर तरीके भी बताते हैं सोशल मीडिया पर उनके एक करोड़ से भी ज्यादा फॉलोअर है फिर भी वे कमेंट सेक्शन का ऑप्शन बंद रखते हैं टी वी के फेमस शो बिग बॉस का भी उन्हें दो बार ऑफर मिल चुका है