छिन्दवाड़ा के ख़िरसाडोह में 100 से ज्यादा मकान तोड़ेगा रेलवे
नोटिस से वाशिंदों में मचा है हड़कम्प
- छिन्दवाड़ा के ख़िरसाडोह में बनना है रेलवे यार्ड.
छिन्दवाड़ा-
छिन्दवाड़ा-परासिया रेलवे ट्रेक पर ख़िरसाडोह रेलवे स्टेशन के समीप रेलवे यार्ड बनाने 100 से ज्यादा पक्के मकान तोड़े जाएंगे ये मकान रेलवे की भूमि पर बने हुए हैं रेलवे ने मकानों के बाशिंदों को अतिक्रमण हटाने के लिए नोटिस जारी किए थे जिसकी अवधि 10 नवम्बर को समाप्त हो गई है रेलवे डीआरएम सहित अन्य अधिकारी होने वाले निर्माण कार्य का निरीक्षण के लिए 20 नवम्बर को यहां पहुचेंगे अधिकारी दौरे पर आए इससे पहले रेलवे की जमीन को खाली कराने क्षेत्र के बाशिंदों पर दबाव बना हुआ है दरअसल रेलवे की जिस जमीन पर मकान बने हुए हैं उस जमीन को ग्राम पंचायत ने पट्टे पर दे दिया था पंचायत से जमीन मिलने के बाद यहां सैकड़ों लोगों ने अपने मकान बना लिए और अब जब रेलवे यार्ड के निर्माण की बारी आई है तब रेलवे की जमीन पर मकान बनाने वाले अपने आप को बुरा फंसा हुआ महसूस कर रहे हैं
शुरू हो गई राजनीति
इस मुद्दे को लेकर परासिया में राजनीति गरमाई हुई है परासिया के विधायक एस डी एम मनोज प्रजापति से मिलकर क्षेत्रवासियों के लिए किसी तरह कारवाई टालने को लेकर सक्रिय हैं किन्तु एस डी एम ने साफ कर दिया है कि रेलवे की जमीन को लेकर वे कुछ नही कर सकते हैं इधर प्रशासन का सहयोग लेकर रेलवे अपने अमले के माध्यम से बुलडोज़र चलाने की तैयारी में है
- …