मध्यप्रदेश में शिवराज सरकार महिलाओं को देगी हर माह एक हजार रुपया
लाड़ली लक्ष्मी के बाद लाड़ली बहना योजना लागू करने की तैयारी
भोपाल -मध्य प्रदेश में लाड़ली लक्ष्मी योजना के बाद अब सरकार ” लाडली बहना ” योजना लागू करेगी मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इसकी घोषणा की है माता नर्मदा की जयंती पर मुख्यमंत्री प्रदेश के नर्मदापुरम पहंचे थे यहां आयोजित गौरव दिवस कार्यक्रम में उन्होंने महिला सशक्तिकरण के लिए यह योजना लागू करने की बात कही है इस योजना में महिलाओं को एक हजार रुपया हर माह दिया जाएगा इनमे वे सभी महिलाएं शामिल रहेगी जो आयकर की केटेगिरी में नही आती है अर्थात प्रदेश में प्रायः हर महिला को योजना का लाभ मिलेगा
योजना के मुताबिक यदि महिला को अन्य योजनाओं का भी लाभ मिल रहा है, तो वह पूर्ववत् मिलता रहेगा और साथ मे इस योजना का लाभ भी मिलेगा नगरीय क्षेत्रों में नगरीय निकाय और ग्रामीण क्षेत्रो में ग्राम पंचायतो के माध्यम से योजना का क्रियान्वयन कराया जाएगा इसमे महिलाओं के बैंक खाते में हर माह एक हजार दिए जाएंगे इस योजना पर पांच साल में प्रदेश में करीब 60 हजार करोड़ रूपये खर्च होंगे मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि लाड़ली बहना योजना मेरी बहनों की जिंदगी को और बेहतर बनाएगी बहनों को आर्थिक रूप से सशक्त करना है बहनें सशक्त होंगी तो परिवार सशक्त होगा, परिवार सशक्त होगा तो समाज सशक्त होगा, समाज सशक्त होगा तो प्रदेश सशक्त होगा
अभी केवल आदिवासी जनजाति की महिलाओं को मिलता था लाभ ..
मध्यप्रदेश में यह योजना पहले से लागू है लेकिन इसका लाभ केवल आदिवासी वर्ग में विशेष पिछड़ी जन जाति भारिया ,बैगा सहरा सहित अन्य जन जाति की महिलाओं को ही मिलता हैं करीब दो लाख महिलाए इसका लाभ उठाती है सरकार हर माह उनके अकाउंट में एक हजार रुपया पोषण आहार के नाम पर भेजती है अब इसका विस्तार कर हर महिला को एक हजार रुपया हर माह देने की योजना है