
छिन्दवाड़ा – कलयुग में भगवान श्री कृष्ण के अवतारी संकट का सहारा खाटू श्याम बाबा का वार्षिकोत्सव श्याम भक्त मण्डल ने छिन्दवाड़ा शहर में पूजा शिवि लान में सोमवार 30 जनवरी को आयोजित किया है यहां बाबा का दरबार लगेगा उनका श्रंगार होगा पूजन अभिषेक के साथ 56 भोग लगाया जाएगा फिर भजन संध्या होगी
इस अवसर पर लॉन में शाम को खाटू श्याम बाबा के भजनों की प्रस्तुति होगी जिसमें भजन प्रस्तुत करने अमृतसर ,कोलकाता और नागपुर से भजन गायक आएंगे ‘एक शाम लाज बचाने वाले के नाम’ से यह कार्यक्रम होगा शहर के श्याम प्रेमी परिवार ने कार्यक्रम की तैयारियां पूरी कर ली है कार्यक्रम शाम 6 बजे से प्रारम्भ होगा। कार्यक्रम में बाहर से आए कलाकारों द्वारा भव्य दरबार लगाने के साथ ही भजनों की प्रस्तुति दी जाएगी।
समिति के सदस्यों ने बताया कि कार्यक्रम में संगीतमय भजनों की प्रस्तुति देेने के लिए राज पारीक कोलकाता, मयंक अग्रवाल अबोहर, तेजी ब्रदर्स अमृतसर, निहारिका पुरोहित नागपुर एक से बढक़र एक भजनों की प्रस्तुति देंगे।
इस अवसर पर खाटूश्याम बाबा का भव्य अलौकिक श्रंगार कर दरबार सजाया जाएगा और अखंड ज्योत जलाई जाएगी। बाबा को 56 भोग लगाए जाएंगे। समीति ने बाबा भक्तों से कार्यक्रम में उपस्थिति देकर बाबा का आशीर्वाद ग्रहण करने का आग्रह किया है।