छिन्दवाड़ा – छिन्दवाड़ा के उमरेठ थाना क्षेत्र में मोरडोंगरी जंगल के सुनसान मार्ग पर देर रात अज्ञात लूटेरों ने बाइक से जा रहे दो युवकों पर चाकू से हमला कर दिया और बाइक छीन कर फरार हो गए हमले में एक युवक की मौत हो गई दूसरा युवक गम्भीर रूप से घायल है उमरेठ थाना पुलिस अपराध दर्ज कर लुटेरों की तलाश कर रही है घटना शुक्रवार देर रात की है घटना के संबंध में जानकारी के अनुसार उमरेठ के पास मांडई रैय्यत गांव के रहने वाले अर्जुनशीलु और अजरलाल मुआरी पटपडा गांव से अपने गांव से लौट रहे थे कि मोरडोंगरी के जंगल के सुनसान मार्ग पर रात करीब 10 बजे उन्हें अज्ञात बदमाशों ने रोक लिया और उनकी बाइक छीनने लगे दोनों ने जब विरोध किया तो उन पर चाकू से हमला कर दिया घातक गहरे वार के कारण दोनो घायल हो गए इसके बाद हमलावर उनकी बाइक लेकर फरार हो गए घायल अजरलाल ने अपने मोबाइल से किसी तरह घटना की सूचना और लोकेशन पुलिस को दी तब डायल – 100 मौके पर पहुंची और दोनो घायलों को उपचार के लिए जिला चिकित्सालय छिन्दवाड़ा में भर्ती कराया जहां डॉक्टर ने अर्जुन को मृत घोषित कर दिया वही अजरलाल की हालत गम्भीर है जिसका उपचार चल रहा है दोनों युवक मछली खरीदने – बेचने का कार्य करते थे अजरलाल के बयान के आधार पर हमलावरो की तलाश कर रही है किंतु अब तक कोई सुराग हाथ नही लगा है घटना की खबर पर एस पी विनायक वर्मा जिला अस्पताल पहुंचे और घायल अजरलाल से घटना के संबंध में बात की साथ ही उपचार का बेहतर प्रबंध करने की बात कही है