PURE EV की इलेक्ट्रिक स्कूटी और बाइक अब मध्यप्रदेश के छिन्दवाड़ा में भी उपलब्ध
डीलरशिप के साथ परासिया मार्ग पर अरिहंत ऑटोमेटिव का शुभारंभ

PURE EV IN Chhindwara MP
छिन्दवाड़ा मध्यप्रदेश –
आज के दौर की इलेक्ट्रिक वाहन बनाने वाली प्योर ईवी ने छिंदवाड़ा में अपने नए ईवी डीलरशिप शोरूम की शुरुआत की है डीलर शिप में परासिया मार्ग पर अरिहंत ऑटोमेटिव शोरूम का उद्घाटन किया गया है कम्पनी देश के प्रमुख इलेक्ट्रिक व्हीकल 2-व्हीलर ओरिजिनल इक्विपमेंट मैन्युफैक्चरर्स ईवी2डब्ल्यू ओईएम में से एक है प्योर ईवी PURE EV ने छिंदवाड़ा, मध्य प्रदेश में अपना यह 9 वां नवीनतम ईवी डीलरशिप शो रूम छिन्दवाड़ा में शुरू किया है उद्घाटन भाजपा के जिला अध्यक्ष विवेक साहू बंटी और रोहना के सरपंच जय सक्सेना ने किया परासिया मार्ग पर गोगिया अस्पताल के सामने बनाया गया है जहां ग्राहकों को अपनी मनपसंद स्कूटी ,बाइक फाइनेंस सुविधा के साथ उपलब्ध हो सकेंगी छिंदवाड़ा का यह शो रूम एक प्रीमियम एक्सपीरियंस सेंटर है, जो प्योर ब्रांड की इलेक्ट्रिक मोटरसाइकल्स और स्कूटर्स की रेंज की पेशकश करने के लिए प्रतिबद्ध है।
डीलरशिप्स के अपने व्यापक नेटवर्क के माध्यम से प्योर ईवी, न सिर्फ देश, बल्कि विदेशों में भी ईवी2डब्ल्यू की 60,000 से अधिक डिलीवरीज़ का सराहनीय आँकड़ा पार कर चुका है।
कंपनी ने तेलंगाना में 1,00,000 वर्ग फुट में फैली हुई फैक्ट्री की स्थापना की है, जिसमें व्हीकल और इन-हाउस बैटरी मैन्युफैक्चरिंग डिविज़न्स शामिल हैं। कंपनी की योजना 120,000 यूनिट्स की वार्षिक वाहन उत्पादन क्षमता और 0.5 GWh की वार्षिक बैटरी उत्पादन क्षमता सहित 2,00,000 वर्ग फुट फैसिलिटी का विस्तार करने की है, जो वित्त वर्ष 24 के अंत तक तैयार हो जाएगी। इसके अतिरिक्त, प्योर ईवी ने हाल ही में भारत की सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल- ecoDryft भी लॉन्च की है।
छिंदवाड़ा में प्योर ईवी की डीलरशिप के उद्घाटन के मौके पर बोलते हुए कम्पमी के चीफ एग्जीक्यूटिव ऑफिसर रोहित वडेरा ने कहा, कि संसाधनों से भरपूर छिंदवाड़ा, मध्य प्रदेश का काफी तेजी से विकसित होने वाला शहर है। ऐसे में, हम यहाँ के स्थानीय समुदाय का अहम् हिस्सा बनने और प्योर ईवी की अपनी इस यात्रा को उनके साथ साझा करने को लेकर बेहद उत्साहित हैं। यह मध्य प्रदेश राज्य में हमारी 9वीं विशिष्ट डीलरशिप है, जो न सिर्फ मध्य प्रदेश के प्रति हमारे
विश्वास और प्रतिबद्धता को मजबूत करती है, बल्कि पूरे राज्य में हमारी उपस्थिति का विस्तार भी करती है उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व में मध्य प्रदेश समर्पित ईवी नीति को अपनाने वाले कुछ चुनिंदा राज्यों में से एक है जो एक स्थायी ईवी इकोसिस्टम को बढ़ावा देने और इसे समृद्ध बनाने में सक्षम है। प्योर ईवी का साझा विज़न मुख्यमंत्री शिवराज सिंह के विज़न के अनुरूप है, जिसमें राज्य और देश को स्थायी परिवहन के साधन
उपलब्ध कराने और पर्यावरण संरक्षण सुनिश्चित करने के लिए पेट्रोल व डीजल व्हीकल्स से उत्सर्जन में कमी कर इलेक्ट्रिक व्हीकल्स को एक बेहतर स्थान के रूप में स्थापित करने की बात कही
इन-हाउस विकसित प्रोडक्ट्स के तकनीकी पहलुओं और साथ ही साथ सर्विस नेटवर्क के महत्व पर प्रकाश डालते हुए उन्होंने कहा कि प्योर ईवी को अपने रिसर्च और डेवलपमेंट सेंटर में प्रोडक्ट डिज़ाइन और विकास की एक मजबूत टीम का समर्थन प्राप्त है। भारतीय ग्राहकों की अपेक्षाओं को ध्यान में रखते हुए कंपनी, हमेशा प्रमुख रिसर्च और डेवलपमेंट एक्टिविटीज़ को सरंक्षित करती है। इंडस्ट्री में सभी आवश्यक टूल्स और इक्विपमेंट्स के साथ अत्याधुनिक वर्कशॉप स्थापित
करने के दृष्टिकोण के माध्यम से हम अपने सम्मानित ग्राहकों को बिक्री के बाद सर्विस के सर्वोत्तम अनुभव प्रदान करने के लिए तत्पर हैं।
प्योर ईवी वर्तमान में प्रमुख ईवी2डब्ल्यू ब्रांड्स में से एक है और देश भर में अपने डीलरशिप नेटवर्क का तेजी से विस्तार कर रहा है छिन्दवाड़ा डीलर आयुष जैन ने ग्राहकों को बेहतर सेवाए देने का संकल्प व्यक्त किया